SRM Contractors IPO Listing: कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी कंपनी SRM Contractors की आज (3 अप्रैल) को लिस्टिंग हुई. शेयर BSE पर 7% की प्रीमियम के साथ 225 रुपए पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 215.25 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकी इश्यू प्राइस 210 रुपए था. इससे पहले पब्लिक इश्यू अंतिम दिन करीब 87 गुना भरकर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

   

SRM Contractors IPO

SRM Contractors पब्लिक इश्यू के जरिए 130.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए इश्यू प्राइस 210 रुपए प्रति शेयर है. हर लॉट में निवेशकों को 70 शेयर मिले. SRM Contractors टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. 

SRM Contractors IPO Subscription Status

कैटेगरी         सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB        59.59

NII        214.94

रिटेल            46.97

कुल              86.57

SRM Contractors: क्या करती है कंपनी?

साल 2008  में SRM Contractors की शुरुआत में हुई. ये कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी हई है. टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन जैसे कारोबार में भी मौजूदगी है. इसके अलावा J&K और लद्दाख में भी हो रहे कंस्ट्रक्शन के कामों में भी कंपनी शामिल है. दिसंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक SRM Contractors के पास 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर रहा.