Zaggle Prepaid, Healtvista India, Cyient DLM के IPO को सेबी से मंजूरी; जानें पूरी डीटेल
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी है. पिछले हफ्ते इन कंपनियों को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया था. इन कंपनियों के नाम Zaggle Prepaid, Healtvista India, Cyient DLM और Rashi Peripherals हैं.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने चार कंपनियों को आज आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. इन कंपनियों के नाम- जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services), साएंट डीएलएम (Cyient DLM), हेल्थविस्टा इंडिया (Healthvista India) और राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) हैं. इन चारों कंपनियों को पिछले हफ्ते ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया था.
पिछले हफ्ते जारी किया गया था ऑब्जर्वेशन लेटर
जानकारी के मुताबिक, SEBI ने जैगल प्रीपेड और साएंट डीएलएम को 29 मार्च को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था, जबकि हेल्थविस्टा और राशि पेरिफेरल्स को 31 मार्च को यह लेटर जारी किया गया था. अगर किसी भी कंपनी के DRHP को सेबी की तरफ से ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर दिया जाता है तो इसका मतलब होता है कि वह कंपनी IPO की मदद से फंड रेजिंग कर सकती है.
किस कंपनी का IPO कितना बड़ा होगा
1>>Zaggle Prepaid Ocean Services ने दिसंबर 2022 में मार्केट रेग्युलेटर के पास डीआरएचपी जमा किया था. कंपनी 490 करोड़ का आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी कुल 1.05 करोड़ शेयर जारी करेगी.
2>>Rashi Peripherals 750 करोड़ रुपए का आईपीओ ला सकती है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी ने जनवरी 2023 में डॉक्युमेंट जमा किया था.
3>>Cyient DLM लिस्टेड आईटी सर्विसेज कंपनी साएंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है. कंपनी 740 करोड़ का आईपीओ लाएगी. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा.
4>>Healthvista India ने आईपीओ के लिए जुलाई 2022 में आवेदन किया था. यह आईपीओ 200 करोड़ रुपए का होगा. इस फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को चुकाने, मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदने जैसे कामों में करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें