फार्मा सेक्टर कंपनी Mankind Pharma के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है. 25 से 27 अप्रैल तक खुला यह IPO 8 गुना से ज्यादा भर चुका है. कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का IPO पूरी तरह से OFS है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें फ्रेश शेयर नहीं जारी किए जाएंगे. 

Mankind Pharma IPO

  • 25 से 27 अप्रैल तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड : 1026-1080 रुपए/शेयर
  • लॉट साइज: 13 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: 14040 रुपए
  • IPO साइज: 4,326.36 करोड़ रुपए 

IPO पर मार्केट गुरु की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. मैनकाइंड फार्मा को लेकर पॉजिटिव बात यह है कि  घरेलू फार्मा मार्केट में कंपनी की मजबूत लीडरशिप है. कंपनी के प्रोमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छी है. जीरो डेट वाली यह कंपनी कैश रिच है. साथ ही फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे रहे हैं. हालांकि, वैल्युएशन को लेकर चिंताएं हैं, क्योंकि यह महंगे हैं. वहीं, आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर, 2021 के बाद का समय फार्मा IPO के लिए अच्छा नही रहा है. क्योंकि सभी में गिरावट देखने को मिली है. 

OFS में प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सा

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में  रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं. इसके अलावा, Cairnhill CIPEF, Cairnhill CGPE, Beige Ltd और Link Investment Trust शेयर बेचेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें