Gopal Snacks IPO Subscription Status: Gopal Snacks के IPO में निवेश का आज (11 मार्च) आखिरी मौका है. गुजरात के राजकोट बेस्ड नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Snacks का पब्लिक इश्यू खुल गया. कंपनी IPO के जरिए 650 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए  381 से 401 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.  

Gopal Snacks IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी    सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB         1.56

NII           4.84    

रिटेल         3.40

कर्मचारी     5.96

कुल           3.21

Gopal Snacks IPO पर मार्केट गुरु

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गोपाल स्नैक्स की पब्लिक इश्यू पर बुलिश राय दी. IPO में लॉन्ग टर्म में पैसा लगाने की राय दी है. क्योंकि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है. विज्ञापन पर छोटे खर्च के बावजूद मार्जिन मजबूत है. वैल्युएशंस भी ठीक-ठाक है. 

IPO को लेकर कुछ दिक्कतें भी हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में भाई ने बिजनेस छोड़ दिया, जिससे सेल्स ग्रोथ नहीं हुई. भाई ने एक जैसा कारोबार शुरू किया और सीधी टक्कर दी. एंट्री बैरियर नहीं होने से इंडस्ट्री में तगड़ा कंपिटीशन है. कंपनी  का 79 फीसदी कारोबार केवल एक राज्य गुजरात से आता है.  

Gopal Snacks IPO

6 से 11 मार्च तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड:  381- 401 रुपए

लॉट साइज : 37 शेयर

इश्यू साइज: 650 करोड़ रुपए

न्यूनतम निवेश: 14,837 रुपए

लिस्टिंग तारीख: 14 मार्च 

Gopal Snacks: क्या करती है कंपनी?

गोपाल स्नैक्स की शुरुआत साल 1999 में हुई, जोकि FMCG सेक्टर की कंपनी है. ये भारत और विदेशों में एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स समेत प्रोडक्ट्स तैयार करती है. एथनिक स्नैक्स में नमकीन और गाठिया बनाती है. साथ ही वेस्टर्न स्नैक्स जैसे वेफर और अन्य प्रोडक्ट्स तैयार करती है. 

पापड़, बेसन, नूडल्स और सोन पापड़ी जैसे आइटम भी तैयार करती है. सितबंर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 84 प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 523 लोकेशंस पर बिकते हैं.