EPACK Durable IPO: प्राइमरी मार्केट में एक्शन जारी है. मेन बोर्ड पर 2024 का तीसरा इश्यू 19 जनवरी से खुल गया है. पहले दिन तक इश्यू करीब 100 फीसदी भर गया है. कंपनी 640 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च किया है. इसके लिए 218-230 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 65 शेयर मिलेंगे. शेयर 30 जनवरी को दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. 

EPACK Durable IPO Subscription Status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटेगरी        सब्सक्रिप्शन (गुना)

QIB        0.01

NII        0.86    

रिटेल        1.27

कुल        0.82 (पहले दिन तक)

IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह

EPACK Durable IPO पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों सटीक राय दी है. इश्यू में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. यानी 1 से 3 साल की अवधि के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है. कंपनी से जुड़ी अच्छा बात यह है कि अनुभवी प्रोमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड अच्छे हैं. AC मार्केट में अंबर एंटप्राइसेज के बाद सबसे बड़ा मार्केट शेयर है.

पिछले 3 सालों में ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त है. इसके तहत सालाना 45 फीसदी के CAGR से बढ़ रही है. नई विस्तार योजना से फ्यूचर ग्रोथ को सहारा मिलेगा. साथ ही PLI स्कीम का भी फायदा मिलेगा. एंकरबुक में HDFC और SBI जैसे नामी संस्थान शामिल हैं. लेकिन कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं. इसमें ऊंची इनवेंट्री और डेटर डेज शामिल हैं. कंपनी को 35 फीसदी कच्चा माल चीन से इंपोर्ट करती है. वैल्युएशंस ठीकठाक है. 

EPACK Durable IPO: जरूरी डीटेल्स

  • 19 से 24 जनवरी तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड: 218-230 रुपए प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 65 शेयर
  • इश्यू साइज: 640.05 करोड़ रुपए
  • लिस्टिंग तारीख: 30 जनवरी

EPACK Durable का कारोबार

EPACK Durable रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्टरर (ODM) है, जिसकी शुरुआत साल 2019 में हुई. कंपनी व्हॉइट और इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है. देहरादून में कंपनी की कुल 4 प्रोडक्शन फैसिलिटी है. बजरंग बोथरा, लक्ष्मीकांत बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया के कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. प्रोमोटर्स की होल्डिंग IPO के बाद घटकर 65.36% हो जाएगा, जोकि इस समय 85.49% है.