Concord Biotech के आईपीओ की 18 अगस्त को लिस्टिंग हुई. अपने पहले कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 27.23 फीसदी उछाल के साथ 942.80 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 987.70 रुपए तक पहुंचा था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे इस आईपीओ की लिस्टिंग हुई. SE पर कंपनी का शेयर 21.46 फीसदी की बढ़त के साथ 900.05 रुपए पर लिस्ट हुआ. NSE पर यह  900.05 रुपए पर लिस्ट हुआ. बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 9863 करोड़ रुपए रहा.

लिस्टिंग के दिन 4036 रुपए का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Concord Biotech IPO का इश्यू प्राइस 705-741 रुपए था. 1 लॉट में 20 शेयर थे. रीटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना पड़ता है. इसकी वैल्यु 14820 रुपए होती है. अगर किसी रीटेल निवेशक ने इस आईपीओ में 1 लॉट खरीदा होता तो आज उसके होल्डिंग की वैल्यु बढ़कर 18856 रुपए हो जाती. मतलब, लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों ने कम से 4036 रुपए का रिटर्न प्राप्त किया.

24.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

दिन के कारोबार के दौरान BSE पर कंपनी के 15.45 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. NSE पर 2.42 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ. Concord Biotech IPO को पिछले हफ्ते 24.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित Concord Biotech का आईपीओ पूरी तरह OFS आधारित था.

Concord Biotech Business

Concord Biotech की शुरुआत 1984 में 'सर्वोमेड फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि.' के नाम से हुई. साल 2001 में कंपनी का नाम बदलकर 'कॉनकॉर्ड बायोटेक लि.' कर दिया गया. चुनिंदा फर्मेंटेशन बेस्ड APIs की दिग्गज ग्लोबल डेवलपर और मैन्युफैक्चरर है.  कंपनी भारत, अमेरिका, यूरोप और जापान समेत 70 से ज्यादा देशों को सप्लाई करती है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें