Capital small finance bank IPO: पिछले हफ्ते खुले तीन आईपीओ में सबसे ठंडा मामला रहा कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का.  कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को चार गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये डिस्काउंट पर लिस्ट होगा. और इसने निवेशकों को निराश किया भी. बुधवार को 10 बजे प्री-ओपन सेशन में ये आईपीओ इशू प्राइस के मुकाबले 8.07% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने इशू प्राइस 468 रुपये रखा था और शेयर NSE पर डिस्काउंट के साथ 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ.

Capital Small finance Bank IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 523 करोड़ रुपये के इस निर्गम के तहत 81,47,373 शेयरों की पेशकश हुई थी.  ल मिलाकर 3,26,04,288 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 2.49 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.05 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 6.64 गुना अभिदान मिला है. लघु वित्त बैंक ने आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं. इसके अलावा, 15,61,329 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 445-468 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्गम के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 157 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Capital small finance bank IPO Preview

इस आईपीओ के डिस्काउंट पर लिस्ट होने की पहले से उम्मीद जताई गई थी. अनिल सिंघवी ने सलाह दी थी कि इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिए से ही पैसा डालें. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को आईपीओ प्राइस 468 रुपये प्रति शेयर के इशू प्राइस के स्टॉपलॉस पर होल्ड करने की सलाह थी.