Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Anil Singhvi: शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए एक कंपनी का एक और आईपीओ खुला हुआ है. प्राइमरी मार्केट में 'द पार्क ब्रांड' (The Park) के तहत संचालित एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd) का आईपीओ खुला हुआ है. 5 फरवरी से इस कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए खुल चुका है और 7 फरवरी यानी बुधवार को ये बंद हो जाएगा. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. अब रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसे लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बता दिया कि इस आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं?

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु और ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस आईपीओ में स्मॉल लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म की अवधि के नजरिए से पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ को लेकर अपना पॉजिटिव और निगेटिव पहलू रखा है. 

Park Hotels IPO में क्या है पॉजिटिव और निगेटिव?

अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और टॉप क्लास मैनेजमेंट है. कंपनी का डायवर्सिफिकेशन रिटेल फूड चेन और बार बिजनेस में है. इस आईपीओ के बाद ये कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी फ्यूचर ग्रोथ के लिए बड़े विस्तार प्लान को सुनिश्चित कर रही है. इसके अलावा कंपनी के वैल्यूएशन्स अट्रैक्टिव हैं. 

इसके अलावा निगेटिव पहलू की बात करें तो इस इंडस्ट्री में काफी ज्यादा कंपिटिशन है. FY21 और FY22 में कंपनी नुकसान में थी और अभी तक कंपनी का 90 फीसदी रेवेन्यू सिर्फ होटल्स से आता है. 

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO की डीटेल्स

यह आईपीओ 920 करोड़ रुपये का है. इसमें 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं. प्रमोटर एपीजे और निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल ओएफएस में बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं. पार्क होटल्स (Park Hotels), जो चेन से संबंध होटल रूम् की इन्वेंट्री के मामले में भारत में आठवें सबसे बड़े स्थान पर है, लोन चुकाने के लिए कुल फ्रेश इश्यू का 550 करोड़ रुपये खर्च करेगा. जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.