Paytm IPO Update: डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल कंपनी Paytm को अपने 20 और कर्मचारियों से मोनेटाइजेशन के लिए 5.45 लाख शेयर मिले हैं. कंपनी जल्द अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी के 200 पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों ने अपने ईशॉप (ESOPs) को शेयरों में बदला था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍टॉक मार्केट को दी जानकारी में वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने कहा कि 20 और कर्मचारियों ने अपनी इम्‍प्‍लॉई शेयर ऑप्‍शन प्‍लान (ईशॉप) को तहत मिले विकल्प को 5,45,735 शेयरों में बदला है. इससे पहले कंपनी के 200 पूर्व और मौजूदा कर्मचारियों ने अपने ईशॉप को शेयरों में बदला था. इस तरह ऐसा करने वाले कर्मचारियों की संख्या अब 220 हो गई है. पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ईशॉप को शेयरों में बदलने के लिए 22 सितंबर तक का समय दिया था. 

डेजिग्‍नेटेड पर्सन्‍स के लिए 27 सितंबर तक समय

कंपनी ने ‘डेजिग्‍नेटेड पर्सन्‍स’ को शेयर खरीदने या बेचने के लिए 27 सितंबर तक का समय दिया है. वहीं की मैनेजमेंट पर्सनल (KMPs) और सेलिंग शेयरधारकों के लिए यह समयसीमा 22 सितंबर है. पेटीएम की पेड अप कैपिटल सितंबर, 2021 तक 60,72,74,082 रुपये थी. कंपनी लिस्टिंग के समय करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये के वैल्‍यूएशन की उम्मीद कर रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Paytm IPO: करीब 16,000 करोड़ का ऑफर

Paytm करीब 16000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी. यह अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इसके पहले कोल इंडिया का आईपीओ साल 2010 में आया था और कंपनी ने इसके जरिए 15200 करोड़ रुपये जुटाए थे. सेबी के पास फाइल आवेदन के मुताबिक, Paytm के IPO में 8300 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. वहीं 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इक्विटी शेयर भी जारी किया जाएगा. Paytm के आईपीओ लांच करने के प्रस्ताव को पिछले महीने जून की शुरुआत में कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिली थी.