IPO Year Ender 2021: साल 2021 अब खत्म होने वाल है. 2021 की बात करें तो पूरे साल IPO मार्केट में हलचल देखने को मिली है. 2020 के मिड से प्रइमरी मार्केट में जो एक्शन शुरू हुअ था, वह 2021 में पूरे साल जारी रहा. निवेशकों ने भी IPO मार्केट से इस साल जमकर कमाई की है. इस साल अबतक शेयर बाजार में 55 नए स्टॅक की लिस्टिंग हुई है, जिनमें से 37 ने यनी करीब 70 फीसदी ने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं. वहीं 55 में से 15 स्टॉक ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी से 296 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिला है. हालांकि कुछ कंपनियों के IPO ने निवेशकों के पैसे भी डुबोए भी हैं और इनमें Paytm का इश्यू भी शामिल है, जो अबतक का सबसे बड़ा IPO था.

70 फीसदी ने दिया पाजिटिव रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल अबतक कुल 55 मुख्य कंपनियों के IPO स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं. इनमें से 38 शेयरों ने लिस्टिंग से अबतक निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं 17 स्टॅक ऐसे रहे हैं, जिनमें निगेटिव रिटर्न मिला है.

a

15 शेयरों ने 100% से 296% तक रिटर्न

इस साल IPO मार्केट से निवेशकों ने जबरदस्त कमाई की है. 55 लिस्ट होने वाले स्टॅक में से 15 में 100 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिला है. इनमें Paras Defence (296%), क्लीन साइंस (167%), G R Infra (104%), Sona BLW (159%), Macrotech Dev (142%), Barbeque Nat (181%), Nazara (105%), Laxmi Organic (212%), Easy Trip (201%), MTAR Tech (285%), Nureca (268%), Stove Kraft (157%), Tatva Chintan (123%), Sigachi Ind (149%) और Latent View (202%) शामिल हैं.

इनमें मिला निगेटिव रिटर्न

इस साल देश के सबसे बड़े IPO की बात करें तो Paytm नें निराश किया है. इसमें लिस्टिंग के बद से अबतक निगेटिव में 39 फीसदी रिटर्न मिला है. इसके अलावा निगेटिव रिटर्न देने वालों में राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी Star Health भी शामिल है. Tarsons Product, SJS Enterprises, Fino Payments, ABSL AMC, APTUS VALUE, Nuvoco Vistas, CarTrade Tech, Krsnaa Diagnost, Windlas Biotech, Glenmark Life, Suryoday Small, Kalyan Jeweller, IRFC और Antony Waste ने भी निगेटिव रिटर्न दिए हैं.