शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्‍छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्‍स अपनाने होंगे. मसलन ऐसे IPO में पैसा लगाया जाए, जहां से मोटा और अच्‍छा रिटर्न मिले. ऐसे ही दो स्‍टॉक शेयर बाजार में दौड़ लगाने के लिए आ रहे है. इनमें Kalyan Jewellers ने IPO के लिये 86- 87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. उसका 1,175 करोड़ रुपये का IPO 16 मार्च को खुलेगा. जबकि Rakesh Jhunjhunwala की हिस्‍सेदारी वाली Nazara Technologies Ltd's IPO 17 मार्च को बाजार में आ रहा है. इसका Issue price 1100 से 1101 रुपए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्‍याण ज्‍वेलर्स का IPO (Kalyan Jewellers IPO) 

Kalyan Jewellers IPO तीन दिन तक खुला रहेगा और एंकर निवेशकों के लिये बोली 15 मार्च को खुलेगी. IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.

कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे (Kalyanraman Stake sale)

IPO में 800 करोड़ रुपये तक की नई इक्विटी शामिल है जबकि 375 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जाएगा. IPO के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिये 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी.

Kalyan Jewellers के 107 शोरूम

IPO से मिलने वाले रकम का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी और सामान्य कंपनी खर्चों के लिये किया जाएगा. कंपनी के जून 2020 के अंत तक देश के 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 107 शोरूम थे. इसके अलावा पश्चिम एशिया में भी कंनी के 30 शो-रूम हैं.

583 करोड़ की कमाई की उम्‍मीद (Nazara Technologies IPO)

Nazara Technologies IPO : IPO के तहत 5.29 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी को उम्‍मीद है कि IPO से 583 करोड़ रुपए आएंगे. Rakesh Jhunjhunwala की इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी में सितंबर अंत तक 11.51 प्रतिशत स्‍टेक था.

जानते हैं कंपनी के बारे में (What Company does)

कंपनी की भारत में उपस्थिति है. साथ ही अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में भी कारोबार डेवलप कर रही है. यह कंपनी गेमिंग, ई स्‍पोर्ट्स, World Cricket Championship (WCC) और CarromClash उपलब्‍ध करा रही है.

कहां बनता है Content

कंपनी का Content भारत में तैयार होता है. इसे भारतीय और वैश्विक ऑडियंस के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. 2020 में इसके 40.17 मिलियन monthly active users (MAUs) थे. FY 2020 में कंपनी का राजस्‍व 247.51 करोड़ रुपए हो गया था, जो 1 साल पहले 169.70 करोड़ रुपए था.

Lead Managers

कंपनी के IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजरों में ICICI Securities, IIFL Securites, Jefferies India और Noumura शामिल हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें