सरकारी बैंकों (Government Banks) पर एक विश्लेषण में पाया गया कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी के रुख के बाद भी 12 में से पांच सरकारी बैंक ऐसे हैं जिनका स्टॉक प्राइस उसके फेस वैल्यू के ही आस-पास है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का शेयर प्राइस (IOB share price) 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू से नीचे चल रहा है. बीएसई में शुक्रवार को बैंक का शेयर 9.27 रुपये पर बंद हुआ, जबकि मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 40,509 पर बंद हुआ था. चेन्नई स्थित इस बैंक ने मार्केट में सितंबर 2000 में सरकार की हिस्सेदारी बेचकर 10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार की शुरुआत की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओबी के अलावा और चार सरकारी बैंक- बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऐसे हैं जिनके शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू यानी अंकित मूल्य के ही आस-पास हैं.

मार्केट के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 10.81 रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 11.29 रुपये, मुंबई स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 12.14 रुपये और कोलकाता स्थित यूको बैंक का शेयर 12.45 रुपये पर बंद हुआ था.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गुरप्रीत सिदाना ने कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों में बेंचमार्क में शानदार सुधार देखा है, लेकिन सरकारी बैंकों के स्टॉक्स अभी भी पिछड़ रहे हैं. शुरुआती तेजी के बाद, ज्यादातर पीएसयू बैंकिंग शेयर फिर से 52 सप्ताह के अपने निचले स्तर की ओर लुढ़कने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर एसेट क्वालिटी, कारोबारी माहौल में गिरावट और लोन के कम उठाव से जुड़ी चिंताएं हावी हैं. एक दूसरे विश्लेषक ने कहा कि ज्यादातर सरकारी बैंकों में 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी सरकार की है, जिससे निवेशकों के पास इन बैंकों के शेयरों में कारोबार के कम मौके उपलब्ध होते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें, इंडियन ओवरसीज बैंक में सरकार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 95.84 प्रतिशत है. इसके बाद यूको बैंक में 94.44 प्रतिशत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 93.33 प्रतिशत और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 92.39 प्रतिशत सरकारी हिस्सेदारी है.