Best Midcap Stocks: बाजार में पावरफुल मिडकैप स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. इस सेग्मेंट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिनके फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. वहीं इनके वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक है. अच्छे सेंटीमेंट के चलते इनमें शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न मिल सकता है. अगर आप भी मिडकैप शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) में पैसे लगाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. Prestige Estate, Maithan Alloys, BLS International, GNFC, Route Mobile और Hindustan Copper आज के लिए ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेठी और मार्केट एनालिस्ट सच्चितानंद उत्तेकर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

विकास सेठी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Prestige Estate

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Prestige Estate में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 1 साल में 450 रुपये का लक्ष्य दिया है. यह रीयल एस्टेट सेक्टर की सॉलिड कंपनी है. साउथ इंडिया में कंपनी की अच्छी पकड़ है. कंपनी ने लगातार कर्ज कम किए हैं. कंपनी नया कैपेक्स कर रही है. नए प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं. सरकार का रीयल एस्टेट पर फोकस बढ़ रहा है, वहीं होमलोन की दरें निचले स्तरों पर है. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा.

पोजिशनल: Maithan Alloys

विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के रूप में Maithan Alloys को चुना है. इसमें उन्होंने 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है और 1100 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह मेटल सेक्टर की मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी है. मेटल की डिमांड बढ़ रही है. कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. 1 फीसदी की ग्लोबल कैपेसिटी है. यह एक जीरो डेट कंपनी है.

शॉर्ट टर्म: BLS International

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए BLS International में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए 150 रुपये का लक्ष्य दिया है और 128 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह टेक एनेबल्स सर्विसेज प्रोवाइड कराती है. इसे ओपनिंग थीम का बड़ा फायदा मिल सकता है.

सच्चितानंद उत्तेकर की पसंद

लॉन्ग टर्म: GNFC

सच्चितानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म के लिए GNFC में निवेश की सलाह दी है. स्टॉक के लिए 540 रुपये का लक्ष्य चुना है और वीकली क्लोजिंग बेस पर 335 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. पिछले कुछ हफ्तों में कंसोलिडेशन फेज में रहने के बाद से अब शेयर में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है.

पोजिशनल: Route Mobile

सच्चितानंद उत्तेकर ने पोजिशनल पिक के रूप में Route Mobile को चुना है. इसमें उन्होंने 2680 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि वीकली क्लोजिंग बेस पर 2060 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. उनका कहना है कि कुछ दिनों डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश पैटर्न दिख रहा है, जो जारी रहेगा. स्टॉक में अबतक ओवरबॉट के संकेत नहीं हैं.

शॉर्ट टर्म: Hindustan Copper

सच्चितानंद उत्तेकर ने शॉर्ट टर्म के लिए मेटल सेक्टर से Hindustan Copper को चुना है. इसमें उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए 180 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 140 रुपये पर स्टॉ लॉस लगाने की सलाह है. उनका कहना है कि आगे शेयर 230 रुपये से 240 रुपये का भी भाव दिखा सकता है.