International Mutual Funds: घरेलू शेयर बाजार के अलावा अगर आप ग्लोबल स्टॉक्स में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है. इंटरनेशनल फंड या ओवरसीज फंड फंड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश करते हैं. ग्लोबल इक्विटी में पैसा लगाने का फायदा यह है कि इससे एक तो आपका पोर्टफोलियो मजबूत होता है, वहीं ग्लोबल इक्विटी के बड़े साइज का भी आपको फायदा मिलता है. इंटरनेशनल फंड इक्विटी के अलावा दूसरे एसेट क्लास जैसे रियल एस्टेट, कमोडिटीज, माइनिंग में भी निवेश करते हैं. बीते 1 साल की बात करें म्यूचुअल फंड की इस कटेगिरी का औसत रिटर्न 30 फीसदी रहा है. वहीं अलग अलग फंड ने तो 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सेबी के नियमों के अनुसार जो म्यूचुअल फंड दूसरे देशों की इक्विटी या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रमूेंट में 80 फीसदी से अधिक निवेश करते हैं, वह इंटरनेशनल फंड की कटेगिरी में आते हैं.

BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि अभी की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में सुधार आ रहा है ग्लोबल इक्विटी मार्केट से बेहतर रिटर्न भी आने लगे हैं. मौजूदा समय में रुपये में कमजोरी निवेशकों का रिटर्न और बढ़ा सकती है. क्योंकि रुपये में गिरावट आने पर यह हेज के रूप में काम करते हैं. इसलिए पोर्टफोलियो का एक छोटा पार्ट 5 से 8 फीसदी इंटरनेशनल फंड से बना सकते हैं. यहां भी आपके निवेश का मैनेजमेंट प्रोफेशनल मैनेजर्स के द्वारा होता है, इसलिए रिस्क बहुत कम है.

DSP World Mining Fund

1 साल का रिटर्न: 50%

कम से कम एकमुश्त निवेश: 500 रुपये

कम से कम मंथली SIP: 500 रुपये

एक्सपेंस रेश्यो: 1.52%

Principal Global Opportunities Fund

1 साल का रिटर्न: 49%

कम से कम एकमुश्त निवेश: 10,000 रुपये

कम से कम मंथली SIP: 2000 रुपये

एक्सपेंस रेश्यो: 0.99%

Edelweiss US Technology Equity FoF

1 साल का रिटर्न: 44%

कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

कम से कम मंथली SIP: 500 रुपये

एक्सपेंस रेश्यो: 1.36%

ICICI Pru US Bluechip Fund

1 साल का रिटर्न: 41%

कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

कम से कम मंथली SIP: 100 रुपये

एक्सपेंस रेश्यो: 1.30%

Nippon India US Equity Opportunities

1 साल का रिटर्न: 38%

कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

कम से कम मंथली SIP: 100 रुपये

एक्सपेंस रेश्यो: 1.51%

(source: value research)