Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट में अगर आप क्वालिटी शेयर निवेश के लिए खोज रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. मिडकैप में एक से बढ़कर एक निवेश के विकल्प हैं. भले ही इसमें 1 साल से लगातार रैली चल रही है, लेकिन अभी भी कई शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. इनके फंडामेंटल भी मजबूत हैं, जिससे आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में इनमें अच्छी रैली दिखने की उम्मीद है. निवेश के लिए इन पर नजर रखी जा सकती है. आज इन शेयरों की लिस्ट में Intellect Design, Associated Alcohols, Sterlite Tech, Anjani Portland Cement, SML Isuzu, Tanla Platforms शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिट अविनाश गोरक्षकर और विश्वेस चौहान ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर आगे बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

अविनाश गोरक्षकर की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Intellect Design

अविनाश गोरक्षकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Intellect Design में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 825 रुपये से 850 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी आईटी प्रोडक्ट स्पेस में है और इसमें बहुत कम कंपनियां हैं. हाल ही में डिजिटल बैंकिंग के लिए बड़ा आर्डर मिला है. शेयर का वैल्युएशन अच्छा है.

पोजिशनल: Associated Alcohols

पोजिशनल पिके के रूप में अविनाश गोरक्षकर ने Associated Alcohols में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 670 रुपये से 675 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक लिकर कंपनी है, जिसकी 4 स्टेट में प्रेजेंस है. कंपनी का एक्सपेंशन प्लान है और यह खुद के ब्रॉन्ड मार्केट में लाने की प्लानिंग में है.

शॉर्ट टर्म: Sterlite Tech

अविनाश गोरक्षकर ने शॉर्ट टर्म के लिए Sterlite Tech में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 320 रुपये से 325 रुपये रखा है. कंपनी 5 जी के स्पेस में एक्टिव कंपनी है. इसके आर्डरबुक मजबूत हैं. 

विश्वेस चौहान की पंसद

लॉन्ग टर्म: Anjani Portland Cement

विश्वेस चौहान ने लॉन्ग टर्म के लिए Anjani Portland Cement में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 600 रुपये का टारगेट रखा है, जबकि 465 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कंपनी का 967 करोड़ का मार्केट कैप है. स्टॉक 10.5 के पीई पर मिल रहा है. सीमेंट सेक्टर की छोटी कंपनी है. स्टॉक में पिछले दिनों करेक्शन रहा था और अभी शेयर का वैल्युएशन बहुत आकर्षक है. 

पोजिशनल: SML Isuzu

  

पोजिशनल पिक के रूप में विश्वेस चौहान ने SML Isuzu को चुना है. शेयर के लिए 1000 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 600 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. स्टॉक में हाल ही में ब्रेकआउट आया है और आगे मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है. बेहतर आटो स्टॉक है. 

शॉर्ट टर्म: Tanla Platforms

शॉर्ट टर्म के लिए विश्वेस चौहान ने Tanla Platforms में निवेश की सलाह दी है. शेयर में उन्होंने 1200 रुपये और 1400 रुपये का 2 टारगेट दिया है. जबकि 900 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.