Mutual Fund investment: कोरोना मामलों में गिरावट और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर शेयर बाजार में आई रैली ने म्‍यूचुअल फंड निवेशकों (Mutul fund investors) को भी बुलिश कर दिया है. मई महीने में ही इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Equity mutual funds) में  10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इनफ्लो रहा. यानी, निवेशकों ने इक्विटी स्‍कीम्‍स में जमकर पैसा लगाया. यह 14 महीने में सबसे इक्विटी फंड्स में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो रहा. म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये की नेट इनफ्लो इक्विटी एमएफ में हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, मई में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं में 10,083 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस (Equity Linked Savings Scheme) को छोड़कर सभी इक्विटी योजनाओं में पिछले महीने इनफ्लो रहा. इक्विटी फंड्स कैटेगरी में मल्‍टीकेप फंड्स में सबसे ज्‍यादा 1954 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. इसके अलावा, मिडकैप फंड्स में 1368 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया. 

Mutual Fund: क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

पीटीआई के मुताबिक, FYERS के रिसर्च हेड गोपाल कवालिरेड्डी का कहना है कि शेयर बाजार ऑल टाइम हाई की ओर है. इसके साथ ही निवेशक का रुझान म्‍यूचुअल फंड में बढ़ रहा है. आने वाले महीनों में यह ट्रेंड जारी रहेगा. मार्निंगस्‍टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्‍टर एंड मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्‍तव का कहना है कि कोरोना के मामलों में गिरावट, रिकवरी रेट में बढ़ोतरी, अच्‍छे तिमाही नतीजे, कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ आउटलुक में सुधार से निवेशकों का भरोसा लौट रहा है. 

SIPs में भी निवेश बढ़ा

आंकड़ों के मुताबिक, मई में सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIPs) के जरिए निवेश भी 8,819 करोड़ रुपये रहा. जो कि अप्रैल में 8,596 करोड़ रुपये था. इसके लिए SIP फोलियो की संख्‍या भी मई आखिर तक बढ़कर 3.85 करोड़ हो गई. जोकि अप्रैल अंत तक 3.76 करोड़ थी. 

जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक आउटफ्लो

दूसरी ओर, मार्च से पहले इक्विटी स्‍कीम्‍स में जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक लगातार आठ महीनों तक नेट आउटफ्लो देखा गया. निवेशकों ने पिछले महीने डेट म्यूचुअल फंड से 44,512 करोड़ रुपये निकाले, जबकि अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ था. कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान सभी सेगमेंट में 38,602 रुपये का आउटफ्लो रहा. जबकि, अप्रैल में 92,906 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.