Rakesh Jhunjhunwala first death anniversary: भारत के वारेन बफेट कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की आज (14 अगस्‍त 2023) पहली पुण्‍यतिथि है. राकेश झुनझुनवाला एक ऐसे दिग्‍गज निवेशक थे, जिनको भारत की ग्रोथ स्‍टोरी और अर्थव्‍यवस्‍था पर बहुत ज्‍यादा भरोसा रहा. उनका मानना था कि आने वाला समय भारत का ही है. अपने निवेश के जरिए 40 हजार करोड़ से ज्‍यादा का एम्‍पायर छोड़ कर गए थे. अपनी जबरदस्‍त निवेश स्‍ट्रैटजी की बदौलत उन्‍हें शेयर बाजार का 'बिग बुल' (Big Bull) भी कहा गया. झुनझुनवाला के सफल निवेशक बनने का सफर काफी रोचक रहा है. 

मिडिल-क्‍लास फैमिली में हुआ जन्‍म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला का जन्‍म 5 जुलाई 1960 को हुआ. मुंबई में एक मिडिल क्‍लास राजस्‍थानी मारवाड़ी फैमिली में उनका पालन पोषण हुआ. झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्‍स अफसर थे. वो भी शेयर बाजार में निवेश करते थे. इसके चलते झुनझुनवाला को कम उम्र में भी शेयर बाजार के प्रति आकर्षण पैदा होगा. वो अक्‍सर अपने बाजार को लेकर अपने पिता के डिस्‍कशन को सुनते थे. बाजार से जुड़ा एक रोचक फैक्‍ट यह भी है कि बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज द्वारा सेंसेक्‍स की वैल्‍यू का पब्लिकेशन 1986 में शुरू हुआ. झुनझुनवाला ने जब शेयर बाजार में कदम रखा था, उस वक्‍त सेंसेक्‍स 500 अंक से नीचे था.

बने क्‍वॉलिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट 

कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद झुनझुनवाला चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए. हालांकि, शेयर बाजार से उनका लगाव कभी खत्‍म नहीं हुआ. साल 1985 में उन्होंने महज 5000 रुपये से शेयर बाजार (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में एंट्री ली. वे उस समय कॉलेज में पढ़ाई ही कर रहे थे. जल्‍द ही बाजार की बारीकी समझ गए और मुनाफा बनाने लगे.

एक इवेंट में उन्होंने बताया था कि साल 1986 में उन्होंने टाटा टी (Tata Tea) का 5000 शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे. तीन महीने के भीतर यह शेयर 143 रुपये का हो गया. उन्होंने तीन महीने के भीतर तीन गुना से ज्यादा मुनाफा कमाया. इसके बाद वे पूरी तरह बाजार के हो गए और कभी पलट कर नहीं देखा.

Akasa के 1 हफ्ते बाद हुआ निधन

नई एयरलाइंस आकाश (Akasa) के भारतीय एयर स्‍पेस में उड़ान भरने के बामुश्किल एक हफ्ते के बाद ही राकेश झुनझुनवाला का निधन होगा. झुनझुनवाला आखिरी बार Akasa Air के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे थे. इस एयरलाइन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. दोनों की मिलाकर कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है.

जिस समय राकेश झुनझुनवाला ने आखिरी सांस ली. उस वक्‍त वे भारत के 36वें सबसे अमीर व्‍यक्ति थे. उनके पोर्टफोलियो में 32 कंपनियां थीं, जिनकी नेटवर्थ 40,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा थी. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती हैं. जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,220 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.