Best Stocks to Invest: देश में लॉकडाउन की बंदिशें हटने के बाद फेस्टिव सीजन का चार्म और बढ़ गया है. सितंबर महीने में जो फेसिटव सीजन शुरू हअुा था, वह दिसंबर के अंत तक चलेगा. फेस्टिव सीजन में घूमने फिरने से लेकर खरीदारी में तेजी आई है. एक तरह से लॉकडाउन के बाद देश भर में पार्टी टाइम चल रहा है. खाने पीने की चीजों की डिमांड बेहतर हुई है. इसका फायदा कुछ सेक्टर्स को खासतौर से होने वाला है. अगर मौजूदा समय में आप निवेश के ​किसी बेहतर थीम की तलाश में हैं तो 'Party Time' थीम पर नजर रखें. इस थीम से जुड़े कुछ शेयर आगे जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने 'Party Time' थीम से जुड़े ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. इनमें Indian Hotels, Zomato, Jubilant Foodworks और Radico शामिल हैं.

बढ़ रहा है कंजम्पशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) का कहना है कि सितंबर से ही फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो गई है. यह दिसंबर तक चलेगा. लॉकडाउन के बैन हटे हैं, लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ट्रैवल एक्टिविटी बढ़ी है. होटल रूम के रेट 2019 के मुकाबले 10 से 15 फीसदी बढ़े हैं. खाने पीने की चीजों की डिमांड तेज है. वैक्सीनेशन की वजह से डर कम हुआ है. कंजम्पशन बढ़ रहा है. देश में 18 साल से 35 साल वाले 40 करोड़ से ज्यादा हैं, जो कंजम्पशन स्टोरी के मुख्य आधार हैं. ऐसे में 'Party Time' थीम से जुड़ी कंपनियां आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.

Indian Hotels

टारगेट: 237 रुपये

रिटर्न अनुमान: 8% 

एलोकेशन: 30%

यह ताज ग्रुप का होटल है. रूम रेट में हेल्दी रिकवरी है. कंपनी आगे 12 से 18 महीनों में जीरो डेट कर सकती है. अनलॉक के साथ टूरिज्म इंडस्ट्री में डिमांड तेज हो रही है, जिसका फायदा इसे मिलेगा.

Radico

टारगेट: 237 रुपये

रिटर्न अनुमान: 8% 

एलोकेशन: 30%

Radico की परफॉर्मेंस हेल्दी है. यह पार्टी टाइम के लिए बेहतर स्टॉक है. 

Jubilant Foodworks 

टारगेट: 4200 रुपये

रिटर्न अनुमान: 8% 

एलोकेशन: 20%

Jubilant FoodWorks इंडियन फूड सर्विसेज कंपनी है. यह डोमिनोज पिज्ज की मास्टर फ्रेंचाइजी होल्ड करती है. यह एक लीडिंग क्यूएसआर है. स्टोर की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Zomato    

टारगेट: 170 रुपये

रिटर्न अनुमान: 23% 

एलोकेशन: 20%

Zomato फूड डिलिवरी एग्रीगेटर कंपनी है. अगस्त के महीने तक इन्हें 100 करोड़ से ज्यादा आर्डर आ चुके थे. आगे भी कंपनी की ग्रोथ दमदार रहने की उम्मीद है.

फंडामेंटल के हिसाब से मजबूत कंपनी है.