Consumer Sector Stocks: जैसे जैसे अनलॉक हुआ है, कंज्यूमर सेक्टर को अच्छी डिमांड मिली है. कंज्यूमर कंपनियों का कारोबार नॉर्मल हुआ है. वित्त वर्ष 2022 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में इस सेक्टर को दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है ​कि सितंबर तिमाही में टॉप लाइन ग्रोथ 15 फीसदी, एबिटडा ग्रोथ 10 फीसदी और PAT ग्रोथ 10 फीसदी रह सकता है. कोविड 19 से जुड़ी बंदिशें हटने, मोबिलिटी में सुधार होने के साथ  सितंबर तिमाही में ज्यादातर जगहों पर स्टोर खुलने का फायदा कंज्यूमर सेक्टर को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार आगे भी फेस्टिव डिमांड और रूरल इनकम बढ़ने से सेक्टर में डिमांड बनी रहेगी. ऐसे में इस सेक्टर के कुछ शेयर शानदार रिटर्न दे सकते हैं.

सेक्टर में बढ़ेगी डिमांड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार इस साल मॉनसून बेहतर रहा है. खेती बारी के लिहाज से यह पूरा साल बेहतर रहा है. ऐसे में आगे रूरल इनकम बढ़ेगी. रूरल इनकम बढ़ने से कंज्यूमर सेक्टर को अच्छी डिमांड मिलेगी. वहीं लंबे फेसिटव सीजन में भी लोग खरीदारी के मूड में हैं. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन की गति भी तेज है. लंबे समय से लॉकडाउन के बाद अब इस फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर प्रोडक्ट की मजबूत डिमांड रहने की उम्मीद है.

किस कंपनी का कैसा रह सकता है प्रदर्शन

सितंबर तिमाही में लार्ज कंपनियों में HUL की सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ सकती है. वहीं एबिटडा और PAT में 8.5 फीसदी और 7.2 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. एशियन पेंट में 42 फीसदी टॉपलाइन ग्रोथ की उम्मीद है. जबकि एबिटडा और PAT में 14 से 15 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. ITC में ओवरआल 15.5 फीसदी सेल्स ग्रोथ दिख सकती है. TCPL भी सभी पैरामीटर पर 9 से 11 फीसदी ग्रोथ दिखा सकता है. UBBL और VBL में सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है.

टॉप पिक

ब्रोकरेज हाउस ने टॉप पिक के रूप में HUL, Britannia, Marico, Emami और Varun Beverages को चुना है.

(source: motilal oswal)

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)