होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) का IPO भी इस हफ्ते बाजार में हिट करेगा. कंपनी ने ने मंगलवार को IPO के लिए कीमत का दायरा 517-518 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी के मुताबिक IPO 21 जनवरी को खुलेगा. इस साल यह तीसरा IPO है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन रेलवे की कंपनी IRFC का IPO इस समय खुला है, जबकि इंडिगो पेंट्स का IPO 20 जनवरी को खुलेगा. कंपनी के मुताबिक होम फर्स्ट फाइनेंस का IPO 1,153.71 करोड़ रुपये का है, जिसमें 265 करोड़ रुपये का ताजा ऑफर और 888.71 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है. 

IPO बोली के लिए 21 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी को बंद होगा. बोली लगाने के लिए एंकर निवेशकों का हिस्सा 20 जनवरी को खुलेगा. होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (HFFC) IPO से मिली पूरी रकम का इस्तेमाल कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.

IPO का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (Retail Competitor) के लिए और 15 फीसदी गैर संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व है. कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई में लिस्‍ट किया जाएगा.

कंपनी के CEO मनोज विश्‍वनाथन ने 'जी बिजनेस' को बताया कि कंपनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न 90% प्राइवेट इक्विटी फंड का है. इनमें ट्रू नार्थ फंड, एथर मॉरिशस, बेसमेर इंडिया, पीएस जयकुमार की शेयर होल्डिंग है. इनमें ट्रू नार्थ की 30%, GIC ऑफ सिंगापुर का 20% है. इनमें वारबर्ग पिंक्‍स अपनी हिस्‍सेदारी नहीं बेचगी. 

Home first finance अफोर्डेबल फाइनेंस कंपनी है. कंपनी First time Home buyers को Loan देती है. Loan का टिकट साइज 5 से 25 लाख रुपए के बीच है. कंपनी की पहुंच 11 से ज्‍यादा राज्‍यों में है. Covid के बाद अब Housing demand बढ़ेगी. लोग छोटे शहरों से बड़े में आ रहे हैं. कंपनी की बीते साल ग्रोथ कम रही है. लेकिन इसमें आगे बढ़ोतरी होगी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV