Metal Sector Stocks: निफ्टी मेटल इंडेक्स की बात करें तो इस साल शानदार तेजी देखने को मिली है. इंडेक्स में इस साल 2370 अंकों की या 73 फीसदी की तेजी रही है. इस दौरान कई शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. इंडेक्स पर मौजूद सभी 15 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है. शानदर रैली के बाद भी सेक्टर में मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ शेयर हैं, जिनका वैल्युएशन आकर्षक है. ये आगे अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस सेक्टर से ऐसे ही 2 दमदार क्वालिटी वाले शेयर चुने हैं, जिनमें 3 महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने की ताकत है. इन शेयरों में Hindalco और Jindal Stainless शामिल हैं. अगर आप भी मिड टर्म में निवेश के लिए बेहतर शेयरों की तलाश में हैं तो इन पर नजर रख सकते हैं.

क्वालिटी शेयर में पैसे लगाने का समय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना कि इस साल मेटल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रह है, हालांकि कुछ क्वालिटी शेयर हैं, जिनमें हाल फिलहाल में हेल्दी करेक्शन देखने को मिला है. जिसके बाद से इनके भाव आकर्षक दिख रहे हैं और ये फेवरेबल रिस्क रिवार्ड प्रपोजिशन पर मिल रहे हैं. निफ्टी मेटल इंडेक्स अपने की सपोर्ट थ्रेसोल्ड लेवल 5200 की ओर पहुंच रहा है. यहां से क्वालिटी कंपनियों में पैसा लगाने का बेहतर मौका बना है. चीन ने हाल ही में अपनी इकेनॉमी को बूस्ट देने के लिए रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो में 50 बेसिस प्वॉइंट की कटैती की है. इससे घरेलू मेटल कंपनियों को डिमांड बेहतर रहने वाली है. 

Hindalco  

बॉइंग रेंज: 425-450 रुपये

टारगेट: 508 रुपये

अपसाइड: 15%

मार्केट कैप: 101212 करोड़ रुपये

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Hindalco के स्टॉक में 6 तिमाही के मजबूत चाल के बाद से पिछले 2 महीने से दबाव देखने को मिल रहा है. चार्ट पर एंटायर प्राइस एक्शन देखें तो 2 महीने की कमजोरी के बाद अब शेयर में तेजी आती दिख रही है. स्टॉक को मौजूदा समय में राइजिंग चैनल के लोअर बैंड और 200 दिनों के EMA पर सपोर्ट मिल रहा है, जो 403 के लेवल के आस पास है. रिस्क रिवार्ड रेश्यो फेवरेबल है और यहां से खरीदारी का मौका बन रहा है. 

Jindal Stainless

बॉइंग रेंज: 167-173 रुपये

टारगेट: 202 रुपये

अपसाइड: 17%

मार्केट कैप: 8772 करोड़ रुपये

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Jindal Stainless का शेयर मेटल शेयरों में लचीला बना हुआ है. इस स्टॉक ने सिर्फ 16 महीनों में उसके पिछले 27 महीनों की गिरावट को पूरी तरह से कवर किया है और स्ट्रक्चरल टर्नअराउंड के बाद उस लेवल के पार बना हुआ है. स्टॉक में आगे तेजी आती दिख रही है और यहां से खरीदारी का मौका बना हुआ है. स्टॉक में बॉइंग डिमांड भी बढ़ रही है, जिससे इसे आगे मजबूती मिलेगी.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)