IPO News: पिछले कुछ समय में IPO ने इनवेस्टर्स को अच्छी कमाई कराई है. 23 फरवरी को रीटेल इनवेस्टर्स के लिए खुले  हेरंबा इंडस्ट्रीज के IPO (HeranbaIndustries IPO) को निवेशकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ये IPO 24 फरवरी की शाम तक 2.74 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडीटर अनिल सिंघवी के मुताबिक इनवेस्टर्स इस कंपनी में छोटे लिस्टिंग गेन या लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कंपनी के IPO की वैल्युएशन रीजनेबल है. उन्होंने बताया कि कंपनी का बिजनेस अच्छा है. ये एग्रो कैमिकल के बिजनेस में है.  इस कंपनी का एक्सपोर्ट 60 फीसदी है.  रिटर्न टू इक्विटी (Return to equity) काफी अच्छा है.  इनवेस्टर्स को इस IPO के लिस्टिंग पर 15 से 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे से करेगी ये काम   HeranbaIndustries IPO

सिंघवी के मुताबिक इस कंपनी का साइज छोटा है.  ऐसे में ग्रोथ की काफी उम्मीद है. प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं.  कंपनी का 60 करोड़ का नया issue है बाकी ऑफर फॉर सेल (offer for sale) है. 60 करोड़ में से 50 करोड़ वर्किंग कैपिटल (working capital) में इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में इस कंपनी में पैसा लगाया जा सकता है.  

ये होगा प्राइस बैंड This will be the price band

एग्रोकैमिकल कंपनी Heranba Industries के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 626-627 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.  कंपनी ने 60 करोड़ का नया issue इस आईपीओ के जरिए पेश किया है.  इसके अलावा कंपनी 90,15,000 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए अलॉट करेगी.

आज डीमेट में भेजे गए शेयर Shares sent in demat today

RailTel IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 23 फरवरी 2021 को होगा. अगर आपको शेयर मिलते हैं तो आपके खाते में शेयर 24 फरवरी को आ जाएंगे. अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो आपको आपका पैसा 24 फरवरी से वापस मिलना शुरू हो जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 26 फरवरी को होगी इसके बाद आप इन शेयरों की ट्रेडिंग कर सकेंगे.

इस तरह से आसानी से चेक करें आपको शेयर मिला या नहीं

सबसे पहले इस लिंक https://kcas.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं

यहां आपको RailTel Corporation of India IPO सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नम्बर डालाना होगा

इसके बाद DPID/Client ID, Select NSDL/CDSL, and Enter DPID and Client ID,In case of PAN, Enter PAN Number डालें.

यहां पर दिया गया कैप्चा डालें. कैप्चा सब्मिट करने पर IPO share allocation status दिख जाएगा.

BSE Website के जरिए जरिए भी आप शेयर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप BSE की Website https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं यहां पर जा कर Equity सेलेक्ट करें इसके बाद RailTel Corporation of India सेलेक्ट करें. Application Number, PAN Number डालने के बाद आपको Click करना होगा इसके बाद आपको IPO allotment status दिख जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.