HDFC Bank के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, यूनाइटेड किंगडम के स्टॉक एक्सचेंज FTSE की रीबैलेंसिंग होने वाली है. इस रीबैलेंसिंग में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ने वाला है. एचडीएफसी के मर्जर के बाद बैंक का वेटेज बढ़ेगा. नतीजन, 4500 करोड़ रुपए के करीब इन्फ्लो आने की उम्मीद है. जानकारी के लिए बता दें कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड टॉप-100 कंपनियों को  FTSE 100 इंडेक्स में शामिल किया जाता है. हर स्टॉक का अपना वेटेज भी होता है.

HDFC Bank में करीब 650 मिलियन डॉलर का इन्फ्लो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमी एनुअल रिव्यू के तहत FTSE रीबैलेंसिंग 15 सितंबर को की गई जो भारतीय स्टॉक के लिए 18 सितंबर को प्रभावी होगा. इस रीबैलेंसिंग  के तहत HDFC Bank का वेटेज बढ़ेगा और करीब 650 मिलियन डॉलर का इन्फ्लो आएगा. भारतीय स्टॉक में मझगांव डॉक, डेटा पैटर्न, अपार इंडस्ट्रीज, Mtar टेक्नोलॉजी, NMDC का वेटेज फुटसी इंडेक्स में बढ़ेगा. FTSE में जिन स्टॉक्स का वेटेज कम होगा उसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, हटसन एग्रो, इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स का वेटेज कम होगा.

3 चरणों में बढ़ाया जाएगा वेटेज

HDFC Bank का फुटसी में वेटेज तीन चरणों में बढ़ाया जाएगा. पहले चरण के तहत 18 सितंबर से उसका वेटेज बढ़ रहा है. दूसरा चरण दिसंबर 2023 और तीसरा मार्च 2024 में लागू किया जाएगा.

HDFC Bank Share Price

HDFC Bank Share शुक्रवार को 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 1662 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1757 रुपए और लो 1365 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 2.36 फीसदी और एक महीने में 3.16 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें