HCL Tech के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज आईटी कंपनी के इस दिग्गज शेयर में 7 फीसदी गिरावट रही और यह 1243 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को शेयर 1337 रुपये पर बंद हुआ था. असल में दिग्गज आईटी कंपनी HCL Tech का मुनाफा सालाना आधार पर 13.6 फीसदी घटकर 3442 करोड़ रुपये रहा है. हालंकि रेवेन्यू 15.7 फीसदी बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रहा. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का ज्यादतर वर्टिकल में प्रदर्शन उम्मीद के मुूताबिक रह है, हालांकि मार्जिन पर आगे कुछ दबव दिख सकता है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. कुछ ने न्यूट्रल या होल्ड की भी सलाह दी है.

हर वर्टिकल में बेहतर प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1690 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर HCL Tech में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 7.6 फीसदी बढ़ी है, जो उम्मीद से 310bp ज्यादा है. कंपनी के सर्विस वर्टिकल्स की बात करें तो CC के टर्म में IT सर्विसेज और ER&D में तिमाही आधार पर 4.7 फीसदी और 8.3 फीसदी ग्रोथ रही है. कंपनी की नई डील दिसंबर तिमाही में 210 करोड़ डॉलर की रही है जो सालाना आधार पर 64 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्लाउड में हायर एक्सपोजर और डिजिटल वर्कप्लेस में डिमांड का फायदा इसे मिलेगा.

सर्विसेज पर मार्जिन प्रेशर

हालांकि ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने शेयर में होल्ड की सलाह देते हुए टारगेट 1430 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे बेहतर हैं, लेकिन सर्विसेज पर मार्जिन प्रेशर भी दिख रहा है. मैनेजमेंट की कमेंट्री बेहतर है. FY22 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस रखा है. जबकि EBIT मर्जिन 19-21 फीसदी रहने का अनुमान है. हलांकि सीजनल छुट्टियों का कुछ असर हो सकता है, जिसका इंपैक्ट अगले कुछ महीने दिखेगा. 

क्या कहते हैं ग्लोबल ब्रोकरेज

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में आउटपरफॉर्म की सलाह देते हुए 1450 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ शनदार रही है, लेकिन मार्जिन पर आउटलुक कमजोर है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2023—24 के लिए ईपीएस अनुमान में 2 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 1580 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी निवेश की सलाह देते हुए 1580 रुपये का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 1500 रुपये दिया है. क्रेडिट सूईस ने खरीदारी की सलाह देते हुए 1650 रुपये का टारगेट रखा है. बर्नस्टीन ने 1540 रुपये के टारगेट के साथ न्यूट्रल की रेटिंग दी है. जबकि यूबीएस ने बिकवाली की सलाह देते हुए 925 रुपये का टारगेट रखा है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)