Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में आज फिर शानदार तेजी है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स आज 400 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 25200 का स्तर पार कर गया है. यह बार फिर रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा है. खास बात है कि बीते 1 साल में 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने के बाद भी इस सेग्मेंट में निवेशक जमकर पैसे लगा रहे हैं. अगर आप भी अच्छे शेयरों की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. ये दमदार मिडकैप मजबूत फंडामेंटल के चलते शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में Gujarat Fluorochemicals, Happiest Minds, Jubilant Ingrevia, Godfrey Philips, Accelya Kale Solutions और Plastiblends India शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप जैन और एनालिस्ट सिमी भौमिक ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

संदीप जैन की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Godfrey Philips

संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए Godfrey Philips में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1230 रुपये का लक्ष्य दिया है. यह पॉपुलर सिगरेट ब्रॉन्ड है. माउथ फ्रेशनर भी बनाते हैं. 5000 करोड़ की कंपनी है. 2.5 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. ग्रोथ अच्छी बनी हुई है.

पोजिशनल: Accelya Kale Solutions

संदीप जैन ने पोजिशनल पिक के रूप में Accelya Kale Solutions को चुना है. शेयर के लिए उन्होंने 1470 रुपये और 1530 रुपये का 2 टारगेट दिया है. जबकि 1270 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है. ट्रैवल इंडस्ट्री में सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराती है. अनलॉक में ट्रैवल बढ़ेगा तो डिमांड बढ़ेगी. कंपनी का 11 देशों में फुटप्रिंट है. जीरो डेट कंपनी है. प्रमोटर्स का स्टेक 75 फीसदी के करीब है.

शॉर्ट टर्म: Plastiblends India

शॉर्ट टर्म के लिए संदीप जैन ने Plastiblends India में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 310 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 259 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कंपनी कलर और एडिटेविट मास्टर बैचेज बनाती है और एक्सपोर्ट भी करती है. कंपनी बेहतर क्वालिटी वाली है. कंपनी में ग्रोथ बनी हुई है.  

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म: Gujarat Fluorochemicals

सिमी भौमिक ने लॉन्ग टर्म के लिए Gujarat Fluorochemicals में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 2 टारगेट 2050 रुपये और 2250 रुपये का दिया है. जबकि 1590 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. उनका कहना है कि चार्ट बुहत अच्छा है और करंट लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए.

पोजिशनल: Happiest Minds

पोजिशनल पिक के रूप में सिमी भौमिक ने Happiest Minds को चुना है. शेयर में 2 टारगेट 1580 रुपये और 1650 रुपये का रखा है. जबकि 1395 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. उनका कहना है कि ट्रेंड बेहतर है और शेयर यहां से अच्छा मूव दिखाने को तैयार है.

शॉर्ट टर्म: Jubilant Ingrevia

शॉर्ट टर्म के रूप में सिमी भौमिक ने Jubilant Ingrevia को चुना है. शेयर में 2 टारगेट 820 रुपये और 850 रुपये का रखा है. जबकि 740 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. शेयर में हेल्दी फॉर्मेशन है और लिस्टिंग के बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन रहा है.