Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट में पिछले कुछ दिनों से दबाव दिख रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स अपने हाई लेवल से करीब 1000 अंक टूट चुका है. हालांकि ये दबाव 1 साल से जोरदार रैली के बाद मुनाफा वसूली के चलते बना हुआ है. इस सेग्मेंट में अभी भी कई दमदार शेयर हैं, जो आगे बाजार के बादशाह बनने का दम रखते हैं. आज क्वालिटी मिडकैप शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) की लिस्ट में HAL, Kolte Patil, Intellect Design, Arvind Fashions, Poly Medicure और Birlasoft शामिल हैं. बेहतर सेंटीमेंट के चलते ये शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में सेठी फिनमार्ट के एमडी विकास सेठी और एनालिस्ट राजेश पालविया ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

राजेश पालविया की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Birlasoft

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Birlasoft में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 480 रुपये से 510 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं 395 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह आईटी सेक्टर की अच्छी कंपनी है और सेक्टर में जो मोमेंटम चल रहा है, उसका फायदा इसे मिलेगा. पिछले कुछ हफ्तों से यह स्टॉक रेंजबाउंड रहा है. अब यहां से इसमें तेजी आती दिख रही है.

पोजिशनल: Poly Medicure

राजेश पालविया ने पोजिशनल पिक के रूप में Poly Medicure में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 1020 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं 895 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक पॉजिटिव टेरिटरी में दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में आए करेक्शन के बाद अब इसमें तेजी आती दिख रही है.

शॉर्ट टर्म: Arvind Fashions

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए Arvind Fashions में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए 300 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं 245 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. उनका कहन है कि नियम टर्म और शॉर्ट टर्म में इसमें रिवर्सल का साइन दिख रहा है.

विकास सेठी की पसंद

लॉन्ग टर्म: HAL

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए HAL में निवेश की सलाह दी है. इसमें उन्होंने 1450 रुपये का टारगेट दिया है. यह कंपनी एयरो स्पेस और डिफेंस स्पेस में काम कर रही है. कंपनी जेट इंजन और फाइटर जेट बनाती है. सरकार का डिफेंस पर फोकस है, जिसका फायदा इसे मिलेगा. कंपनी के आर्डरबुक बहुत मजबूत हैं, यह तकरीबन जीरो डेट कंपनी है. कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं.

पोजिशनल: Kolte Patil

विकास सेठी ने पोजिशनल पिक के रूप में Kolte Patil में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 260 रुपये का लक्ष्य दिया है और 200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह रीयल एस्टेट स्पेस में सॉलिड कंपनी है, जिसके बेंगलुरू और मुंबई में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इस सेक्टर में रिकवरी हो रही है, होमलोन की दरें निचले स्तर पर हैं, जिसका फासदा इसे मिलेगा. कंपनी पर डेट भी बहुत कम है.

शॉर्ट टर्म: Intellect Design

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Intellect Design में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 640 रुपये का लक्ष्य दिया है और 590 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह कंपनी प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म दोनों सेग्मेंट में है. यह बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों को फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाती है.