Stock to Buy Today: शेयर मार्केट में पैसा लगाना हर कोई चाहता है लेकिन अपनी रिस्क कैपिसिटी को देख लेना जरूरी है. अगर आप ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं. शेयर मार्केट (share market) एक ऐसी जगह है कि जहां पैसा डबल तो होता ही है लेकिन इसके डूबने का डर बना रहता है. आज ज़ी बिजनेस के पैनल पर संदीप जैन ने एक दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कैश मार्केट के जिस दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है, वो है GSFC. आइए जानते हैं कि संदीप जैन ने इस जबरदस्त शेयर पर खरीदारी की सलाह क्यों दी और आपको इस पर पैसा क्यों लगाना चाहिए...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

GSFC पर खरीदारी की राय

संदीप जैन ने एक बेहतरीन क्वालिटी वाली कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. संदीप जैन ने बताया कि ये शेयर कई बार पैनलिस्ट की तरफ से पेश किया गया है. संदीप जैन ने बताया कि सरकार ने फर्टिलाइजर को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं, जिससे इस सेक्टर को बहुत फायदा मिला है.

संदीप जैन ने कहा कि हाल ही में MSP के दाम में बढ़ोतरी से भी फर्टिलाइजर को भी फायदा मिला है. संदीप जैन ने बताया कि ये स्टॉक सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. 

GSFC - Buy 

  • CMP - 113.60
  • Target - 135/150
  • Duration - 6-9 Month

 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?

संदीप जैन ने बताया कि ये शेयर 7-8 के प्री-मल्टीपल्स पर ट्रेड करता है और ये एक जीरो डेट कंपनी है. यानी कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है. संदीप जैन ने बताया कि ये काफी पुरानी कंपनी है. संदीप जैन ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4000 करोड़ रुपए है.