Best Midcap Stocks: बाजार की उठा पठक के बीच मिडकैप सेग्मेंट से अच्छे शेयरों की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. बाजार में ऐसे कई मिडकैप स्टॉक हैं, जो आगे दौड़ लगाने को तैयार हैं. इस सेग्मेंट में निवेश के लिए एक से बढ़कर एक स्टॉक हैं, जिनके वैल्युएशन आकर्षक है और फंडामेंटल मजबूत. इनमें आप पैसे लगाकर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में GSFC, Atul Auto, VIP Industries, Auto Axle, Apcotex Industries और Wonderla Holidays शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी और एनालिस्ट सच्चिदानंद उत्तेकर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

सिद्दार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: GSFC

सिद्दार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए GSFC में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने इस शेयर में 150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह कंपनी फर्टिलाइजर और इंडस्ट्रियल केमिकल के प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी पर कर्ज नहीं है. यह अपने सेक्टर में डॉमिनेंट पोजिशन पर है. कई प्रोडक्ट सिर्फ यही कंपनी बनाती है.

पोजिशनल: Atul Auto

पोजिशनल पिक के रूप में सिद्दार्थ सेडानी ने Atul Auto में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 254 रुपये तय किया है. यह एक थ्री व्हीलर मेकिंग कंपनी. इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. मार्जिन एक्सपेंशन भी होने वाला है.

शॉर्ट टर्म: VIP Industries

शॉर्ट टर्म के लिए सिद्दार्थ सेडानी ने VIP Industries में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 568 रुपये दिया है. यह लगेज मेकिंग में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है. देश में इइसका मार्केट शेयर 50 फीसदी के करीब है.

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

लॉन्ग टर्म: Auto Axle

सच्चिदानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Auto Axle में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 1860 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 1120 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह आटो कंपोनेंट कंपनी है. आटो सेक्टर में ब्रेकआउट के संकेत मिल रहे हैं. आगे बेहतर तेजी की उम्मीद है, जिसका फायदा इस स्टॉक को मिलेगा.

पोजिशनल: Apcotex Industries

सच्चिदानंद उत्तेकर ने पोजिशनल पिक के लिए Apcotex Industries में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 570 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 350 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

शॉर्ट टर्म: Wonderla Holidays

सच्चिदानंद उत्तेकर ने शॉर्ट टर्म के लिए Wonderla Holidays में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 290 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 220 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. यह अनलॉक थीम से जुड़ा स्टॉक है. शेयर में हालिया गिरावट के बाद अब तेजी दिख रही है.