दो मिनट में भूख मिटाने वाली मैगी का स्वाद न केवल बच्चों से लेकर बूढ़ों पर सिर चढ़कर बोलता है. जिस तरह मैगी लोगों में पॉपुलर है और लगतार इसकी पैठ और गहरी होती जा रही है, ठीक उसी तरह मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले भी बाजार पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेस्ले (Nestlé) एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो डब्बाबंद फूड तैयार करती है. नेस्ले का कम्पनी का हेड ऑफिस स्विटज़रलैंड में है. वैसे तो नेस्ले बहुत सारे फूड आइटम्स बनाती है, लेकिन इसका मैगी, नॉर सूप और चॉकलेट जैसे प्रोडेक्ट्स ज्यादा जाने जाते हैं. 

 

कंपनी के कुल पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी के 85 फीसदी प्रोडेक्ट्स मार्केट लीडर हैं. खास बात ये है कि नेस्ले इस महीने के आखिर तक यानी 27 सितंबर को निफ्टी में भी शामिल हो जाएगी. नेस्ले की ग्रोथ की बात करें तो कंपनी ने आने वाली तिमाही में 7-9 फीसदी ग्रोथ का टारगेट तय किया है. नेस्ले अब बेवरेज सेगमेंट भी कदम रख चुकी है. कंपनी ने MILO नाम से एक एनर्जी और सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में पेश किया है.

नेस्ले के मुनाफे की बात करें तो यह कंपनी पिछले 5 सालों में लगातार मुनाफे का ट्रेड कर रही है. साल 2015 में कंपनी ने 563 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. साल 2016 में 926 करोड़, 2017 में 1125 करोड़ और साल 2018 में 1607 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

नेस्ले का स्टॉक इस समय 112 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.