Mutual fund silver ETF: म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक अच्‍छी खबर है. अब आप म्‍यूचुअल फंड के जरिए चांदी (Silver) में भी निवेश कर सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) शुरू करने की मंजूरी दे दी है. अभी तक मार्केट में गोल्‍ड ईटीएफ (Gold ETF) का ऑप्‍शन था, लेकिन अब निवेशकों को सिल्वर ईटीएफ का भी ऑप्‍शन मिलने जा रहा है. सिल्वर ईटीएफ की मांग लंबे समय से की जा रही थी. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सिल्वर ईटीएफ का बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा. निवेशकों को अब डायवर्सिफाइड निवेश का मौका मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी बोर्ड (SEBI Board) ने सेबी (म्यूचअल फंड) रेगुलेशन्स, 1950 में संशोधन को मंजूरी दी, जिसके तहत गोल्‍ड ईटीएफ के रेगुलेटरी मैकेनिज्म के तहत कुछ निश्चित सेफगार्ड के साथ सिल्वर ईटीएफ की शुरुआत हो सके. हाल के कुछ साल में निवेश को लेकर चांदी की फिजिकल डिमांड में तेजी देखने को मिल रही थी. इसे देखते हुए म्‍यूचुअल फंड के जरिए भी चांदी में निवेश शुरू करने की डिमांड चल रही थी. सेबी की मंजूरी के बाद अब सिल्वर ईटीएफ का रास्‍ता साफ हो गया है. म्‍यूचुअल फंड हाउस पर सिल्‍वर ईटीएफ प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर सकेंगे. 

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

कोटक सिक्‍युरिटीज के रवींद्र राव का कहना है कि सिल्‍वर ईटीएफ (Silver ETF) में भी गोल्‍ड ईटीएफ  (Gold ETF) तरह ट्रेड होगा. यह निवेशकों के लिए एक एडवांटेज है. अब निवेशक सिल्‍वर की तरह गोल्‍ड में भी ट्रेड कर सकते हैं. निवेशकों के पास डेरिवेटिव्‍स के अलाव पर सिल्‍वर में निवेश का मौका होगा. 

निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि सिल्‍वर ईटीएफ के एक मोस्‍ट अवेडेट प्रोडक्‍ट (लंबे समय से इंतजार) था. इसका निवेशकों की तरफ से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिलने की उम्‍मीद है. ऐसा मानना है कि इसमें भी ट्रेडिंग गोल्‍ड ईटीएफ की तरह ही होगी. 

वेल्‍थ मैनेजमेंट कंपनी Fintoo के फाउंडर मनीष पी. हिंगर का कहना है कि भारत में सिल्‍वर ईटीएफ लॉन्‍च करने की मंजूरी देना, सेबी का एक अच्‍छा फैसला है. इससे निवेशकों को निवेश के लिए एक अतिरिक्‍त ऑप्‍शन मिलेगा. भारतीय निवेशकों के लिए सिल्‍वर पहले से ही एक बेहतर इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन रहा है. भारतीय मार्केट में सिल्‍वर ईटीएफ को भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गोल्‍ड और सोशल स्‍टॉक एक्‍सचेंज को भी मंजूरी 

मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी ने सेबी ने गोल्‍ड एक्‍सचेंज (Gold exchange) के लिए फेमवर्क्‍स और सोशल स्‍टॉक एक्‍सचेंजों (Social stocks exchange) बनाने को मंजूरी दे दी है. सोशल इंटरप्राइेजज की ओर से फंड जुटाने के लिए यह एक्‍सचेंज बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई है. हालांकि, सेबी ने एक्‍सचेंज के शुरू होने को लेकर फिलहाल कोई समय सीमा नहीं बताई है.

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा था कि गोल्‍ड एक्‍सचेंजों को अब सेबी रेग्‍युलेट करेगा. गोल्‍ड एक्‍सचेंज के लिए सेबी (वॉल्‍ट मैनेजर्स) रेग्‍युलेशंस, 2021 के अंतर्गत फ्रेमवर्क को मंजूरी दी गई है. सेबी ने गोल्‍ड स्पॉट एक्सचेंज (Gold Spot Exchange) के लिए इस साल मई में रूपरेखा पेश की थी. गोल्‍ड एक्‍सचेंज में सोने का कारोबार ‘इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट’ (Electronic gold receipt) के रूप में किया जाएगा.