Goldman Sachs Buy call on SBI: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमैन सॉक्‍स (goldman sachs) का बैंकिंग स्‍टॉक SBI पर भरोसा बढ़ा है. SBI मैनेजमेंट की ओर से मैक्रो डेटा पर हाल में आए बयान के बाद ब्रोकरेज फर्म इस PSU बैंक स्‍टॉक पर काफी बुलिश है. गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने SBI शेयर में निवेश की सलाह के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर 739 रुपये कर दिया है. इस तरह, करंट प्राइस से शेयर में करीब 60 फीसदी की तेजी आने की उम्‍मीद है. 

गोल्डमैन सैक्स ने क्‍यों बढ़ाया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सॉक्‍स SBI के स्‍टॉक्‍स पर जबरदस्‍त तरीके से पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाल ही में एसबीआई मैनेजमेंट की ओर से बयान आया है, जो काफी सकारात्‍मक है. SBI मैनेजमेंट ने सभी हाई फ्रिक्‍वेंसी मैक्रो डेटा को बेहतर बताया है. बैंक ने लोन ग्रोथ का अनुमान पॉजिटिव जताया है. कोविड पर सिर्फ अनिश्चितता है. अगर इसको छोड़ दें, बाकी डेटा बैंक के लिए फेवरेबल है. 

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, बैंक मैनेजमेंट ने वित्‍त वर्ष 2022 के लिए 10 फीसदी पर क्रेडिट ग्रोथ जारी रहने की उम्‍मीद जताई है. यह ग्रोथ ज्‍यादातर रिटेल लोन के चलते है. रिटेल ग्रोथ 14-15 फीसदी रहने की उम्‍मीद है. आने वाले समय में यह उससे भी ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है. बैंक की कलेक्‍शन इफिशिएंसी भी बेहतर हुई है. वहीं,  YONO पर बैंक का खास फोकस है. टेक्‍नोलॉजी इफीशिएंशी पर बैंक तेजी से कदम उठा रहा है. बैंक का RoAs 1.1 से 1.2 फीसदी हो सकते हैं. जो काफी पॉजिटिव है. इसी को देखते हुए गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने एसबीआई पर इतना बड़ा टारगेट दिया है.

SBI में आगे 60% रिटर्न की उम्‍मीद 

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने SBI में खरीदारी की सलाह देते हुए 739 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. 30 नवंबर 2021 को शेयर का करंट प्राइस 461 रुपये है. इस लिहाज से इसमें आगे 60 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. जनवरी में एसबीआई को हाई कन्विक्‍शन लिस्‍ट में शामिल किया गया था. हाल ही में कई ब्रोकरेज ने अपने टारगेट बढ़ाए थे. अगस्‍त में क्रेडिट सुईस ने एसबीआई स्‍टॉक पर लक्ष्‍य 550 रुपये से बढ़ाकर 620 रुपये किया था. अक्‍टूबर में नोमुरा ने लक्ष्‍य 600 से बढ़ाकर 630 रु किया था. नवंबर में मॉर्गन स्‍टैनली ने लक्ष्‍य 640 से बढ़ाकर 680 रुपये किया था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)