अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बावजूद सोने और चांदी में भारी गिरावट आई है. इंटरनेशनल वायदा बाजार कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने के भाव में 20 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं, चांदी के भाव में दो फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने और चांदी में सुस्त कारोबार चल रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 11 साल बाद ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जबकि बाजार को 50 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद थी. ब्याज दरों में जितनी कटौती की गई है, उस पर बाजार पहले ही अपनी रिएक्शन  दे चुका है, इसलिए कटौती के बाद सोने और चांदी में गिरावट देखी जा रही है. इस समय सोने-चांदी के भाव गिरने का मुख्य कारण डॉलर में तेजी है. फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद डॉलर में जबरदस्त तेजी आई है जिससे डॉलर इंडेक्स मई 2017 के ऊंचे स्तर चला गया है. 

मुंबई सर्राफा बाजार में 22 कैरट शुद्धता के सोने का भाव गुरुवार को 35,480 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 22 कैरट सोने का भाव 35,795 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मुंबई में 24 कैरट सोना 35,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो कि पिछले सत्र में 35,945 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पिछले सत्र के मुकाबले सोने में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिरावट आई.

वहीं, चांदी का भाव मुंबई में पिछले सत्र से तकरीबन 950 रुपये की गिरावट के साथ 41,215 रुपये प्रति किलो चल रहा था.

दोपहर 2.50 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के अक्टूबर एक्सपायरी अनुबंध में 294 रुपये यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 35,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले एमसीएक्स पर सोने में 35,025 रुपये से लेकर 35,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ. 

वहीं, चांदी के सितंबर अनुबंध में 696 रुपये यानी 1.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,531 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी में एससीएक्स पर 40,312 रुपये से लेकर 40,945 रुपये प्रति किलो के बीच कारोबार हुआ. 

कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर वायदा अनुबंध में 19.75 डॉलर यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,418.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,414.55 डॉलर प्रति औंस तक फिसला. चांदी का सिंतबर अनुबंध कॉमेक्स पर 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 16.062 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था.