Gold-Silver Price Today: ग्लोबल ट्रिगर के चलते घरेलू वायदा और इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसकी वजह अमेरिकी डॉलर में स्थिरता, US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में गिरावट है. क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरें ऊंची बने रहने की संभावना है. फिलहाल निवेशकों को अमेरिकी जॉब क्लेम डाटा का इंतजार है. 

MCX पर सोना-चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने और चांदी में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना सपाट 60910 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 150 रुपए गिर गई है. MCX पर एक किलोग्राम चांदी का रेट 71251 रुपए के भाव पर आ गया है. 

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी में सपाट कारोबार है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1993 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत हल्की गिरावट के साथ 23 डॉलर के नीचे फिसल गया है. कॉमैक्स पर भाव 22.80 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया है.