Gold-Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव (Gold price 18 May 2021) 333 रुपए बढ़कर 47,833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,500 रुपए पर था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मांग बढ़ने के कारण चांदी (Silver price today) भी 2,021 रुपए के उछाल के साथ 73,122 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पिछले दिन चांदी 71,101 रुपये पर बंद इुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ प्रति औंस 1,869 डॉलर बोला गया जबकि चांदी 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों को समर्थन प्राप्त हुआ.

सोना वायदा कीमतों में गिरावट (Gold futures fall in prices)

कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव (Gold rate today MCX) 171 रुपये की गिरावट के साथ 48,303 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 171 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,303 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 6,693 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,869.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी वायदा कीमतों में उछाल (Silver futures prices rise)

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत (Silver futures price) 469 रुपये की तेजी के साथ 73,793 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 469 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,793 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 12,370 लॉट के लिये सौदे किए गए. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.64 डॉलर प्रति औंस हो गया.