त्‍योहारी सीजन आने से पहले Gold और Silver लगातार टूट रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC Securities के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,822 रुपये की गिरावट के साथ 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एक दिन पहले भाव 66,627 पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के एनालिस्‍ट तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 522 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बजाार में सोना गिरावट के साथ 1,696 डालर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 25.20 डालर प्रति औंस पर चल रही थी.

इंदौर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46075, नीचे में 45925 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 66600 एवं नीचे में 66100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे. सोना 46050 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 66400 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,656 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी वायदा कीमत 750 रुपये की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 750 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,466 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी प्रकार, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.16 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें