Gold price today delhi : सोने के दाम बीते 6 महीने में 9000 रुपए घट चुके हैं. MCX पर गोल्‍ड फ्यूचर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 46,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. अगस्‍त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे. बाजार के एक्‍सपर्ट की मानें तो सोने के रेट में करक्‍शन होने से इस साल डिमांड बढ़ेगी. Gold के रेट 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्‍मीद है. चांदी के लिए यहां तक अनुमान है कि यह 1 लाख रुपए का लेवल टच करेगी. MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 69300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

gold price today delhi : केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इस साल MCX गोल्ड 58,000 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है. बुलियन के लिए साल का पहला हाफ काफी तेजी भरा रहता है, लेकिन दूसरे हाफ में सुस्ती आती है. इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है. MCX पर चांदी साल 2021 में 1 लाख रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है, जून तक चांदी 80,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

gold price today delhi : Tradebulls Securities के सीनियर रिसर्च करेंसी एंड कमोडिटी एनालिस्ट भाविक पटेल (Bhavik Patel) का कहना है कि सोना अगले 6 महीनों तक न्यूट्रल तरीके से एकतरफा ट्रेड करेगा. MCX पर सोना अगले 6 महीने 45000 तक आ सकता है, 50,000 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. मीडियम टर्म में 45500 के आस पास गिरावट निवेश का मौका होगा, शॉर्ट टर्म में सोने में अभी गिरावट जारी रहेगी. 

gold price today delhi : MCX पर सोने में कोई भी बड़ा करेक्शन 44500 रुपये के नीचे ही देखने को मिल सकता है. US ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और इकोनॉमी में सुधार की वजह से सोने-चांदी में शॉर्ट टर्म में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है, इस पर दबाव बना रहेगा, साल 2020 जैसे रिटर्न की उम्मीद नहीं है. साल 2021 में MCX गोल्ड के लिए उच्चतम स्तर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, चांदी के लिए ये लेवल 76,000 रुपये है.

gold price today delhi : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 717 रुपए के नुकसान के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,274 रुपये की हानि के साथ 68,239 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,513 रुपये प्रति किलो था.

gold price today delhi : HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍टर तपन पटेल के मुताबिक सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 717 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें