Gold Silver price today 18 Februry 2021: सोने और चांदी के दाम और टूट गए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 320 रुपए के नुकसान के साथ 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC Securities के मुताबिक बुधवार को सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,255 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फायदे के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gold Silver price today 18 Februry 2021: स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना के भाव में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई. चांदी 250 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 48225, नीचे में 48075 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 69100 व नीचे में 68700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना GST) इस प्रकार रहे. सोना 48125 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 68850 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग रही.

Gold Silver price today 18 Februry 2021: कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,486 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Gold Silver price today 18 Februry 2021: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 717 रुपए के नुकसान के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,274 रुपये की हानि के साथ 68,239 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,513 रुपये प्रति किलो था.

Gold Silver price today 18 Februry 2021: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 717 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें