आम निवेशकों के लिए अच्‍छी खबर है. एक तरफ सोने की कीमतों में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही Sensex के टॉप शेयर भी सस्‍ते हो गए हैं. बुधवार को BSE Sensex 400 अंक गिर गया. HDFC Ltd, HDFC Bank, Kotak Bank और TCS के शेयर गिरने के कारण सेंसेक्‍स को यह नुकसान हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 717 रुपए के नुकसान के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,274 रुपये की हानि के साथ 68,239 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,513 रुपये प्रति किलो था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 717 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा.

चांदी वायदा कीमत 134 रुपये गिरी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 134 रुपये की गिरावट के साथ 69,238 रुपये प्रति किलो रह गयी. MCX में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 134 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,238 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,641 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.13 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Sensex 51,703.83 अंक पर बंद

उधर, BSE Sensex बुधवार को 400 अंक लुढ़क कर 51,703.83 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और टीसीएस में गिरावट के बीच शेयर बाजार नीचे आया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.34 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,703.83 अंक पर बंद हुआ. 

NSE का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 15,208.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान मे नेस्ले इंडिया रही. इसमें करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और डा. रेड्डीज शामिल हैं. 

इन शेयरों में बिकवाली

दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी रही. रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार में बिकवाली की गयी. उन्होंने कहा, ‘‘आईटी, औषधि और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) खंड में मुनाफावसूली देखी गयी. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निवेशकों की रूचि लगातार बनी हुई. पीएसयू बैंक सूचकांक में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी.’’ 

इन शेयरों में निवेश बढ़ा

इसके अलावा बेहतर आय परिदृश्य के साथ मझोली और लघु कंपनियों में निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग में तेजी रही जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे. भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजार शुरूआती कारोबार में नुकसान में रहे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें