10 gram Gold ki keemat ghati : केंद्रीय बजट 2021-22 में सोने पर सीमा शुल्क को घटाकर 7.5 प्रतिशत करने से इसके अवैध आयात यानी तस्करी में कमी आने की संभावना है क्योंकि मांग सुधरने से आधिकारिक आयात को मजबूती मिल सकती है. World Gold council (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. डब्ल्यूजीसी की 'भारतीय सोने के बाजार पर केंद्रीय बजट का प्रभाव' रिपोर्ट में कहा गया है कि कम सीमा शुल्क होने से सोने की तस्करी कम होने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 gram Gold ki keemat ghati : रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण होने वाले लॉजिस्टिक व्यवधानों से 2020 में अवैध आयात 80 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 20-25 टन रह गया. इसमें कहा गया है कि यह वर्ष 2021 में उड़ान प्रतिबंधों और कम सीमा शुल्क होने की वजह से आगे और प्रभावित हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (import tax) में भारी कटौती की घोषणा की थी.

10 gram Gold ki keemat ghati : सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है. फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है. इस तरह से अब सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी. इससे सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया था. इसके चलते सोने के दाम काफी बढ़े हैं. इसे देखते हुए सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाएगी.

Gold Silver price outlook : वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 148 रुपये की गिरावट के साथ 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 886 रुपये घटकर 68,676 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,562 रुपये किलो था. 

Gold Silver price outlook : HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की वैश्विक कीमत में मंगलवार की बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 148 रुपये की गिरावट आई.’’ डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे की मजबूती आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,807 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा जबकि चांदी की कीमत भी 27.63 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें