Gold-silver price on 30 september 2021: इंटरनेशनल मार्केट में बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बीती रात आई कमजोरी के रुख को दर्शाते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (Gold) 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver rate today) भी 1,337 रुपये की गिरावट के साथ 57,355 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,692 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में सोना मामूली लाभ के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 21.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में बदलाव की आशंका के कारण सोने की कीमतें निचले मूल्य दायरे में बनी रही और 1,730 डॉलर प्रति औंस के आसपास मंडराती रहीं.

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 120 रुपये बढ़कर 45,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 120 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 45,889 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 1,652 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,732.90 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

चांदी वायदा कीमतें भी हुईं तेज

मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 179 रुपये की तेजी के साथ 58,565 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 179 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 58,565 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 2,493 लॉट के लिये सौदे किए गए.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.64 डालर प्रति औंस हो गया.