Gold silver price: चांदी की कीमत में पिछले तीन दिनों में भारी तेजी आई है. आलम यह है कि पिछले तीन कारोबारी सेशन में चांदी की कीमत में 3000 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि सोने के भाव में मामूली तेजी रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 29 रुपये बढ़कर 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गुरुवार रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोने के भाव में तेजी आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (Gold silver price in delhi) भी शुक्रवार को 634 रुपये के उछाल के साथ 65,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,478 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दिनों में 3095 रुपये चढ़ी चांदी

चांदी की कीमत (silver rate today) में पिछले तीन दिनों में कुल 3095 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,838 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 24.49 डॉलर प्रति औंस पर करीब-करीब अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में सुधार आने के बावजूद न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में कल रात की तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 29 रुपये की तेजी आई.

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 30 रुपये की तेजी के साथ 48,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 30 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 4,093 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,843.60 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 138 रुपये की गिरावट के साथ 65,241 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 138 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत गिरावट के साथ 65,241 रुपये प्रति किलो रह गया. इसमें 7,886 लॉट के लिए सौदे किये गए. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.58 डालर प्रति औंस रह गया.