इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बीती रात तेजी लौटने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को धनतेरस के दिन (dhanteras 2021) सोना (Gold) 53 रुपये मजबूत होकर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (silver) की कीमत भी 45 रुपये की तेजी के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,288 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की कीमतों में स्थिरता की वजह

खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी क्रमश: 1,793 डॉलर प्रति औंस और 23.95 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रहे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका के जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार को 1,793 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहने से सोने की कीमतों में स्थिरता रही.

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट रही

कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों की तरफ से अपने सौदों के आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 64,600 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 191 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 64,600 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,085 लॉट के लिये सौदे किये गए. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.04 डालर प्रति औंस रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 64 रुपये घटकर 47,839 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 64 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत घटकर 47,839 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 9,059 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की तरफ से अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. इंटरनेशनल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,795.40 डॉलर प्रति औंस रह गई.