सोने (Gold rate today) और चांदी (Silver rate today) की कीमतों में मंगलवार को फिर तेजी देखी गई. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को सोना वायदा भाव में 154 रुपये तक की तेजी देखी गयी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर अप्रैल डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 154 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 40,910 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 1,434 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी तरह जून डिलीवरी सौदों के लिए 68 लॉट के कारोबार में यह भाव 142 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 41,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,588.60 डॉलर प्रति औंस रहा.

स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से मंगलवार को चांदी वायदा भाव 187 रुपये तक चढ़ गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 187 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 46,310 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 3,599 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी तरह मई डिलीवरी के लिए 67 लॉट के कारोबार में यह भाव 159 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,801 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.43 प्रतिशत बढ़कर 17.81 डॉलर प्रति औंस रहा.

उधर, मंगलवार को शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 202 अंकों के नुकसान के साथ 41,055 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 67 प्वाइंट गिरकर 12,045 पर बंद हुआ. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली रही.

तेल-गैस, फार्मा, पावर सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे. सेंसेक्स में शामिल 19 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए जबकि 11 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख दिखा. सेंसेक्स में शामिल ONGC, Sun Pharma, NTPC, Bajaj Auto और HDFC के शेयर गिरकर बंद हुए. Titan, Nestle, TCS, Kotak Bank और Tata Steel के शेयर में उछाल का रुख देखा गया.