Gold rates today : सोना और चांदी फिर सस्‍ते हो गए हैं. बुधवार को कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,697 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. जबकि चांदी वायदा कीमत में 956 रुपये की कमी आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

412 रुपए गिरा Gold Rate

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 412 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,697 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,034 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,863.50 डॉलर प्रति औंस रह गया. 

956 रुपए सस्‍ती हुई Silver

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया. इससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 956 रुपये की हानि के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गयी. 

MCX Silver rates

MCX में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 956 रुपये यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,509 लॉट के लिये कारोबार हुआ. हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.42 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

कल चढ़े थे Gold rate

बता दें कि 1 दिन पहले वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 816 रुपये की तेजी के साथ 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. भारी मांग के कारण चांदी भी 3,063 रुपये के उछाल के साथ 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछला बंद भाव 61,298 रुपये किलो था. 

International Market में तेजी

HDFC सिक्योरिटीज के सीनीयर एनालिस्‍ट तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव में 816 रुपये की तेजी आई जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में आई तेजी के अनुरूप है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फायदे के साथ 1,864 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.

Zee Business Live TV