Gold rates in Delhi today: बहुमूल्य धातु सोने और चांदी की कीमतों में आज नरमी का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,185 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 36 रुपये की साधारण गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 59,286 रुपये प्रति किलोग्राम था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का भाव Gold and silver price in international market

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के वैक्सीन के डेवलपमेंट को लेकर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया जिससे सोने की कीमत में सुधार आया. आर्थिक प्रोत्साहन की उम्मीद से भी सर्राफा कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. 

(रॉयटर्स)

MCX पर सोने का रेट Gold Rate on MCX

अगर सोने और चांदी की कीमतों को MCX पर देखें तो सोने का रेट 48490 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. यह करीब 27 रुपए नीचे है. वहीं Silver के रेट 59543 रुपए किलो चल रहे हैं. यह 330 रुपए कम है. खबरों के मुताबिक, फिलहाल मार्केट में सोने के आभूषण (Gold Jewellery), छड़ (Gold rods) और सिक्के (Gold Coins) की बिक्री अच्छी खासी हो रही है. हालांकि, सालाना आधार पर गौर किया जाए तो इसके मुकाबले सोने की उपभोक्ता मांग अभी काफी कम ही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गुरुवार को दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 227 रुपए या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 48,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था. इसमें 3,003 लॉट के लिए कारोबार हुआ था. MCX में दिसंबर डिलीवरR के लिए चांदी की कीमत 273 रुपए की बढ़त के साथ 60,116 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी.