Gold Price Today: सेफ हैवन माने जाने वाले सोने की कीमतों में शॉर्ट टर्म में तेजी बने रहने का अनुमान है. सोना एमसीएक्स पर अभी 48200 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यूएस फेड ने यह सा किया है कि अभी इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ने वाला है. वहीं बॉन्ड यील्ड की खरीदारी में कमी करने का जो प्लान था, उसमें अब देरी हो सकती है, जिससे यह सेंटीमेंट गया है कि इकोनॉमी अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं आई है. आईएमएफ ने ग्लेबल इकेनॉमी में अभी सुस्ती की बात कही है. डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी आई है. इन सभी फैक्टर्स के चलते शॉर्ट टर्म में गोल्ड में तेजी जारी रहने वाली है. एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भव से गिरावट आए तो सोने में खरीदारी करनी चाहिए. सोना दिसंबर तक 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव दिखा सकता है. बुल केस में यह 50000 रुपये क भाव भी छू सकता है. 

साल के अंत तक स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकली देखें तो शॉर्ट टर्म के लिए गोल्ड में तेजी आती दिख रही है. दिसंबर अंत तक की बात करें तो सोना 49000 रुपये का भाव दिखा सकता है. उनका कहना है कि अभी की बात करें तो सोने में कुछ गिरावट आए तो एंट्री करनी चाहिए. अभी सोना 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. सोने का नीचे की ओर 47700 रुपये से 47800 रुपये पर सपोर्ट है. अगर यह लेवल टूटता है तो सोना 47200 रुपये तक कमजोर हो सकता है. एंट्री के लिए यह भाव सही है. इसमें 47200 रुपये के भाव पर एंट्री करने की सलाह है. यहां से 2 महीने के लिए 48800 रुपये से 49000 का टारगेट बनाकर खरीदारी करें. सोने के लिए 48800 रुपये के भाव पर पहला रेजिस्टेंस है. यह लेवल ब्रेक होने पर सोना 49000 रुपये का भाव भी दिखा सकता है.

इंटरनेशनल मार्केट में 

इंटरनेशनल मार्केट में सोना अभी 1830 डॉलर प्रति औंस के करीब है. सोने के लिए 1810 डॉलर पर सपोर्ट है, जो ब्रेक होने पर यह 1770 डॉलर तक कमजोर हो सकता है. 1810 डॉलर से 1820 डॉलर की रेंज में एंट्री करें और पहला टारगेट 1860 डॉलर का रखें. यह भाव अपसाइड में ब्रेक होता है तो सोना 1860 डॉलर और आगे 1940 डॉलर तक मजबूत हो सकता है. 2 महीने की बात करें तो 1860 डॉलर से 1890 डॉलर का टारगेट रखें.

गोल्ड के मुकाबले चांदी अट्रैक्टिव

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि गोल्ड में शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. डोमेस्टिक मार्केट में फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड मजबूत रही है. इंटरनेशनल लेवल पर अभी इंटरेस्ट रेट नहीं बढ़ने वाला है, डॉलर स्टेबल, आईएमएफ ने ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती की बात कही है. इससे गोल्ड को सपोर्ट मिलेगा. इस साल के अंत तक की बात करें तो बुल केस में सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव छू सकता है. हालांकि चांदी का आउटलुक और बेहतर दिख रहा है क्योंकि चांदी की इं​डस्ट्रियल डिमांड बढ़ी है. गोल्ड और सिल्वर रेश्यो पर दबाव दिख रहा है. इस साल के अंत तक चांदी 68000 रुपये प्रति किलो का भाव दिखा सकती है.