Invest in Gold & Silver: सोना कल के कारोबार में 0.06 फीसदी बढ़कर 47990 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं चांदी में 0.84 फीसदी गिरावट रही और यह 62436 रुपये प्रति किलो पर सेटल हुआ. हालांकि दुनियाभर में Covid-19 वायरस के नए वेरिएंट को लेकर जो चिंता बनी है, उससे सोने और चांदी में सेफ हैवन डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. इससे शॉर्ट टर्म में निवेशक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं. केरोन के नए वैरिएंट की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका, UK, जर्मनी, कनाडा, आस्ट्रेलिया और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों में हो चुकी है. जिसके बाद कुछ देशों में फिर से लॉकडाउन की सिथति बन रही है, वहीं ट्रैवल रिलेटेड बैन लगाए जा रहे हैं.

अजय केडिया, केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते सोना और चांदी एक बार फिर से सेफ हैवन एसेट्स दिख रहे हैं. सोमवार को सेफ हैवन डिमांड के चलते सोना MCX पर 0.06 फीसदी बढ़कर 47990 रुपये प्रति 10 ग्राम के भव तक पहुंच गया. सेने में शॉर्ट टर्म के लिए तेजी बने रहने की उम्मीद है. ओमिक्रॉन के लेकर कोई भी निगेटिव डेवलपमेंट इक्विटी में फिर गिरावट की वजह बन सकता है. शॉर्ट टर्म में सोने और चांदी की डिमांड बेंहतर रहन की उम्मीद है.

ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

फिलहाल सोने को अभी 47850 के लेवल पर सपोर्ट है और यह लेवल ब्रेक होता है तो सोना  47711 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड में सोने के लिए 48238 रुपये पर रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर यह 48487 रुपये का भाव टच कर सकता है. शॅर्ट टर्म में सोने में ट्रेडिंग रेंज 47711-48487 रह सकता है.

चांदी को अभी 61861 के लेवल पर सपोर्ट है, जिसके ब्रेक होने पर यह 61287 के लेवल तक कमजोर हो सकती है. वहीं अपसाइड में इसे 63378 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. यह लेवल ब्रेक होता है तो चांदी में आगे 64321 का लेवल देखने के मिल सकता है. अगे चांदी में 61287-64321 का ट्रेडिंग रेंज देखने को मिल सकता है.

अनुज गुप्ता, IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च)

IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च), अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने के लिए पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है. कोरोना के नए वेरिएंट के चलते इकेानॉमी को लेकर चिंता बनी है. इससे सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. हाल फिलहाल में सेोने में तेजी आई भी है. वहीं दुनियाभर की करंसी कमजोर हुई हैं, जो सोने के लिए सपोर्ट करने वाले फैक्टर हैं.

सोने में कैसे कमाएं मुनाफा  

अगले 2 हफ्ते की बात करें तो सोने में 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के आस पास खरीदारी करें और 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. वहीं 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्टॉप लॉस लगाएं. इंटरनेशनल लेवल पर सोने में 1780 डॉलर के लेवल पर खरीदारी करें और 1820 रुपये का टारगेट बनाएं. वहीं 1755 डॉलर प्रति औंस पर स्टॉप लॉस लगाएं.

चांदी में कैसे कमाएं मुनाफा

अगले 2 हफ्ते की बात करें तो चांदी में 62000 रुपये प्रति किलो के आस पास खरीदारी करें, जबकि 66000 रुपये प्रति किलो का टारगेट बनाएं. वहीं 60000 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगाएं. इंटरनेशनल लेवल पर चांदी में 23 डॉलर की रेंज में खरीदारी करें और 25.50 रुपये का टारगेट बनाएं. 21.50 डॉलर पर स्टॉप लॉस लगाएं.