Gold, Silver Trading Strategy: इस साल धनतेरस और दिवाली के पहले गोल्ड में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना आज मजबूत होकर 47935 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल इनफ्लेशन का डर, क्रूड की बढ़ रही कीमतों, इक्विटी का हाई वैल्युएशन और पावर क्राइसिस जैसे फैक्टर सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहे हैं. गोल्ड में इधर भले ही तेजी आई है, लेकिन पिछली दिवाली से अबतक सोन के भाव में करीब 6 फीसदी गिरावट आई है. एक्सपर्ट का कहना है ​कि जिस तरह के फैक्टर बाजार में मौजूद हैं और फिजिकल डिमांड बनी हुई है, आगे सोने में और तेजी दिख सकती है. शॉर्ट टर्म में सोने में कमाई का अच्छा मौका बना है. हम आपको बता रहे हैं कि दिवाली तक और 3 महीने के लिए सोने में ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए. 

दिवाली से दिवाली तक गोल्ड की चाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली तक स्ट्रैटेजी

IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकली देखें तो शॉर्ट टर्म के लिए गोल्ड में तेजी आती दिख रही है. दिवाली तक की बात करें तो गोल्ड में 47500 रुपये के भाव पर एंट्री करनी चाहिए. वहीं अगले 2 हफ्ते के लिए 49000 रुपये का टारगेट बनाएं. उन्होंने 46900 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. घरेलू बाजार में सोने के लिए रेजिस्टेंस 50000 रुपये पर दिख रहा है. वहीं इंटरनेशनल स्तर पर सोने में 1780 डॉलर प्रति औंस पर एंट्री करें और 1830 रुपये का टारगेट रखें. वहीं 1740 रुपये पर स्टॉप लॉस होना चाहिए. उनका कहना है कि गोल्ड में अगला रेजिस्टेंस 1850 डॉलर पर दिख रहा है. 

वहीं चांदी में उन्होंने 64000 रुपये प्रति किलो के भाव पर एंट्री करने की सलाह दी है और पहला टारगेट 68000 रुपये का जबकि दूसरा टारगेट 70000 रुपये प्रति किलो का दिया है. जबकि 61500 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में 23.50 डॉलर पर एंट्री करें, जबकि 27 डॉलर का टारगेट रखें. वहीं 22 डॉलर पर स्टॉप लॉस रखें.

3 महीने के लिए स्ट्रैटेजी

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मौजूदा समय में ग्लोबल इकोनॉमी पिकअप करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई कंसर्न बने हैं. आईएमएफ ने भी ग्रोथ अनुमान को लेकर चिंता जताई है. दूसरी ओर गोल्ड की फिजिकल डिमांड भरपूर है. डॉल्फ इंडेक्स पर भी कुछ दबाव देखने को मिला है. इन सबसे शॉर्ट टर्म में गोल्ड में तेजी बनी रहेगी. अगले 3 महीने में गोल्ड वापस 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल क्रॉस कर 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.  

फिलहाल गोल्ड में अभी 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर एंट्री करें और 46000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. 3 महीने में गोल्ड के लिए 50000 रुपये से 50200 रुपये का टारगेट बनाएं. 

उनका कहना है कि अभी गोल्ड की तुलना में चांदी ज्यादा बेहतर दिख रही है. चांदी की अच्छी    इंडस्ट्रिल डिमांड है. जबकि ग्लोबल प्रोडक्शन कम हुआ है. ऐसे में कीमतों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. फिलहाल चांदी में अभी 65000 रुपये प्रति किलो के भाव पर एंट्री करें और 70000 रुपये प्रति किलो का टारगेट बनाएं. 62000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं.