भारतीय बाजारों में सोमवार को बाजार खुलते ही सोने के दामों में (Gold price today) गिरावट देखी गई. MCX पर सोना दोपहर 1.00 बजे के करीब 110 रुपये की गिरावट के साथ 40869.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं जून महीने के वायदे के लिए सोना 127.00 रुपये की गिरावट के साथ 41021.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) 173 रुपये की तेजी के साथ लगभग 46400.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
 
शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 75 रुपये की तेजी के साथ 41,481 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. HDFC सिक्यूरिटीज के मुताबिक इसी प्रकार चांदी भी 147 रुपये की तेजी के साथ 47,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इससे पहले चांदी भाव 46,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को सोने का भाव 41,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
 
सोने के आयात में आई कमी
Gold imports: देश में सोने का आयात (Gold import) चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान करीब 9 प्रतिशत घटकर 24.64 अरब डॉलर (1.74 लाख करोड़ रुपये) रहा. वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) के आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में मूल्यवान धातु का आयात 27 अरब डॉलर था. सोने के आयात में कमी से देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) कम होकर अप्रैल-जनवरी अवधि में 133.27 अरब डॉलर रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 163.27 अरब डॉलर था.
 
 

 
पीली धातु के आयात में पिछले साल जुलाई से ही गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में इसमें सकारात्मक वृद्धि हुई. वहीं दिसंबर में करीब 4 प्रतिशत और इस साल जनवरी में 31.5 प्रतिशत की गिरावट आई. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है. मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये इसका आयात किया जाता है. मात्रा के हिसाब से देश में सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात होता है.