लंबे समय से नित-नई ऊंचाइयों को छू रहे सोना-चांदी की रफ्तार में आज ब्रेक लगा है. डॉलर में रिकवरी आने और इंटरनेशनल मार्केट में महंगी धातुओं की चाल मंद पड़ने से भारत में भी सोने और चांदी (Gold-Silver Prices) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) समेत सोने-चांदी की कीमतों में सर्राफा और वायदा बाजार, दोनों जगह गिरावट दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazar) में मंगलवार को सोना (Gold Rate) 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. शुक्रवार को बंद भाव 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी (Silver Rate) भी 2,934 रुपये के नुकसान के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,543 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

घरेलू शेयर बाजार में सुधार तथा डॉलर के कमजोर होने के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस रह गई.

सोना वायदा कीमतों में भी गिरावट

सर्राफा बाजार के साथ कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 1.61 प्रतिशत की हानि के साथ 54,063 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 883 रुपये यानी 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,063 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोना के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 820 रुपये यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,346 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,334 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चांदी में भी गिरावट

वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 2,660 रुपये की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,660 रुपये अथवा 3.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 12,906 लॉट के लिए कारोबार हुआ.